New Update
उत्तराखंड के कई इलाक़ों में भारी बारिश की चेतावनी (एएनआई)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तराखंड के कई इलाक़ों में भारी बारिश की चेतावनी (एएनआई)
मौसम विभाग ने सर्दी के आगमन से पहले उत्तराखंड के कई इलाक़ों मे अगले 24 घंटो के अंदर मूसलाधारा बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के अंदर देहरादून, टिहरी, नैनीताल और पिथौड़ागढ़ में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने 13 ज़िलों के ज़िलाधिकारी को अलर्ट पर रखा है.
बता दें कि शनिवार को राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश तथा उंची पहाडियों पर बर्फबारी होने से मौसम में ठंडक बढ गयी है ऐसे में मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताये जाने के मद्देनजर पारा और नीचे गिरने की आशंका है.
#Uttarakhand: Met Department has issued hailstorm alert for Dehradun, Tehri, Nainital and Pithoragarh districts for the next 24 hours. State Disaster Managment Centre has asked District Magistrates of 13 districts to remain alert.
— ANI (@ANI) November 4, 2018
केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की उंची पहाडि़यों पर शुक्रवार रात से रूक—रूक कर बर्फबारी हो रही है जबकि निचले इलाकों में हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो रही है जिससे मौसम सर्द हो गया है .
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों— उत्तरकाशी, उखीमठ, जखोली, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी .
बर्फबारी और बारिश से कई जगह मार्ग भी प्रभावित हुए . चमोली जिले में लामबगड के पास पत्थर आने तथा हनुमानचट्टी से बदरीनाथ तक बर्फबारी होने के कारण ऋषिकेश—बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिये अवरूद्ध हो गया है .
बर्फबारी के कारण कल ऋषिकेश—गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी उत्तरकाशी में तीन घंटे के लिये बंद रहा . मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में विशेषकर देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गयी है .
और पढ़े- सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह से पहले मनोज तिवारी को आया गुस्सा, आप और पुलिस से भिड़े
इस आशंका के मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिये हैं .
Source : News Nation Bureau