उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन बारिश, अलमोड़ा में बादल फटा

अगले 24 घंटे में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान जताया है।

अगले 24 घंटे में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान जताया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन बारिश, अलमोड़ा में बादल फटा

उत्तराखंड में भारी बारिश

उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में और बारिश होने का अनुमान जताया है। अलमोड़ा के खीड़ा में बादल फटने की खबर है जिस वजह से कई मवेशी मारे गए। 

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि गांव के कई घर जलमग्न हो गए हैं और लोग सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं।

उत्तरकाशी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरगढ़, नैनीताल और चमोली जिलों में भारी बारिश हुई। इसके बाद जर्दा खड्डा के पास यमुनोत्री राजमार्ग को दो घंटे के लिए बंद कर दिया गया। 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में 'मोरा' तूफान: कई हिस्सों में हो सकती है भारी बारिश, 3 लाख़ लोगों को निकाला गया बाहर

उत्तरकाशी और चमोली में भारी बारिश हो सकती है। पिथौरगढ़ के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। पिछले 24 घंटों में देहरादून और ऋषिकेश एवं हरिद्वार में भी बारिश हुई 

कुछ स्थानों पर भूस्खलन की भी खबरें हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पीयूष रॉटेला ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेटों को भारी बारिश की आशंका के चलते अलर्ट कर दिया गया है।

और पढ़ें: नीतीश कुमार ने कहा- मेरे रहते बिहार से खत्म नहीं होगी शराबबंदी

Source : IANS

rainfall Rainfall in Uttarakhand Uttarakhand
Advertisment