Jammu Rains : डोडा में बादल फटने के बाद मची भारी तबाही, बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ा

डोडा में बादल फटने के कारण काफी तबाही हुई है. अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है, हादसे में 10 से अ​धिक मकान ध्वस्त हो गए हैं, रेस्क्यू आपरेशन जारी है. 

डोडा में बादल फटने के कारण काफी तबाही हुई है. अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है, हादसे में 10 से अ​धिक मकान ध्वस्त हो गए हैं, रेस्क्यू आपरेशन जारी है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
cloud burst

cloud burst Photograph: (social media)

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णों देवी मंदिर मार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना घटी है. एक अधिकारी के अनुसार, क्षेत्र में भूस्खलन हुआ. इसकी जानकारी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी है. ये लैंडस्लाइड इंद्रप्रस्थ भोजनालय के करीब हुआ. कई लोगों के घायल होने की संभावना है. इस बीच वैष्णो देवी की यात्रा को रोक दिया गया है. वहीं  जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने की घटना सामने आई है. इस दौरान भारी तबाही मच गई है. हादसे में 10 से अ​धिक मकान ध्वस्त हो गए हैं. वहीं तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में 10वीं और 11वीं क्लास की परीक्षाएं को आगे शिफ्ट कर दिया गया है. स्थानीय लोगों में इस वजह से दहशत का माहौल देखा जा रहा है. राहत की बात है कि अब तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है. रेस्क्यू आपरेशन जारी है. 

Advertisment

जम्मू कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह का कहना है, "तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. खासकर चिनाब नदी के इलाकों में दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं. बादल फटने से NH 244 भी बह गया है. रेस्क्यू टीम उसे बहाल करने में जुटी है. अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से दो गंधोर में और   एक ठठरी सबडिवीज़न में है. 15 रिहायशी घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है. एक निजी स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त हो चुका है. तीन पैदल पुल बह गए हैं. चिनाब नदी का उच्चतम जलस्तर 900 फीट   है और वर्तमान में यह 899.3 मीटर तक पहुंच चुका है. हमने चिनाब नदी के आस-पास और चिनाब नदी से   सटी सड़कों पर लोगों की आवाजाही को सीमित कर दिया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है."

  • Aug 26, 2025 16:41 IST

    माता वैष्णो देवी मार्ग पर हादसा, अर्धकुवारी में लैंडस्लाइड के बाद यात्रा रोकी

    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णों देवी मंदिर मार्ग पर लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है. एक अधिकारी ने बताया ​कि ये क्षेत्र भूस्खलन से प्रभावित है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर जानकारी दी है. ये लैंडस्लाइड इंद्रप्रस्थ भोजनालय के करीब हुआ. कई लोगों के घायल होने की संभावना है. इस हादसे के बाद वैष्णो देवी की यात्रा को रोका गया है. 



  • Aug 26, 2025 15:58 IST

    चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ा

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ा गया है.



  • Aug 26, 2025 15:55 IST

    बारिश की वजह से भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही 

    डोडा जिले में लगातार भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं. 



Cloudburst doda
Advertisment