logo-image

हरीश रावत के ट्वीट से गरमाई सियासत, बीजेपी पर लगाया उत्तराखंड अस्थिरता फैलाने का आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के ट्वीट ने उत्तराखंड की राजनीति को गरमा दिया है.

Updated on: 14 Feb 2020, 06:29 PM

देहरादून:

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) के ट्वीट ने उत्तराखंड की राजनीति को गरमा दिया है. हरीश रावत ने ट्वीट के जरिए प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल होने की बात कही है. इसके साथ ही हरीश रावत ने बीजेपी सरकार (BJP Government) पर प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता फैलाने के आरोप लगाए हैं. हरीश रावत के ट्वीट के बाद विपक्ष से लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर भी हलचल पैदा हो गई है. पूर्व सीएम के ट्वीट की टाइमिंग को लेकर भी कयासबाजी तेज हो रही है, क्योंकि उन्होंने दिल्ली चुनाव (Delhi Election) की हार से जोड़कर यह ट्वीट किए हैं.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा, 'बीजेपी ने उत्तराखंड में अस्थिरता को जन्म दिया. ऐसा लगता है, अस्थिरता की लत भाजपा को इतनी गहरी लग चुकी है कि, वो छूटे नहीं छूट रही है.' दिल्ली की हार का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, 'दिल्ली के चुनाव और उत्तराखंड में मची हलचल एक बात का स्पष्ट संकेत दे रही है कि उत्तराखण्ड फिर राजनैतिक अस्थिरता की तरफ जा रहा है. बीजेपी उत्तराखंड में राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए अपराधिक स्तर तक दोषी है. राज्य के जन्म के साथ ही, इससे पहले 84 रूपया (चौरासी रुपये) बड़ा चुके हैं, बस उपभोक्ता की खाल ही खींचनी अब बाकी रह गई है, उसमें भी खरोचें आ गई हैं.'

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाला : समाज कल्याण विभाग ने दो रिटायर अफसरों पर मुकदमें की मंजूरी दी

हरीश रावत ने आगे लिखा, 'केन्द्र सरकार ने कई साहसपूर्ण कदम उठाये हैं. आपका मन शायद उनको बधाई देने को कह रहा होगा. देश के इतिहास में कोई सरकार इतनी हिम्मत नहीं दिखा सकती है कि एक साथ घरेलू गैस के सिलेंडर के दाम 149 रूपये (एक सौ उनचास रुपये) बड़ा दे.' उन्होंने लिखा, 'राज्य की राजनैतिक परिस्थितियों और राजनैतिक चरित्र को गहराई से देखने के बाद मैं समझ चुका था, उत्तराखण्ड पूर्णतः रस्मी (औपचारिकाताओं से जकड़ा) राज्य बन चुका है.'