बीजेपी अपने खटमल गिनने के बजाय दूसरों के जुएं गिनने में विश्वास रखती है : हरीश रावत

हरीश रावत भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और मुझ पर वंशवाद का आरोप है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बीजेपी अपने खटमल गिनने के बजाय दूसरों के जुएं गिनने में विश्वास रखती है : हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट के जरिए बीजेपी पर हमला किया है. हरीश रावत भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और मुझ पर वंशवाद का आरोप है. उन्होंने कहा, वंशवाद है तो सवाल भी उठेंगे. रावत ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा वसुंधरा राजे, मेनका गांधी, राजनाथ सिंह, ठाकरे परिवार वंशवाद के प्रतीक नहीं हैं. क्योंकि बीजेपी अपने खटमल गिनने की बजाय दूसरों के जुएं गिनने में विश्वास रखती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बाराबंकी: जहरीली शराब लील गई 12 जिंदगियां, घर में नहीं बचा कोई कंधा देने वाला

वंशवाद के बिंदु पर चिंतन करते-करते मैं रामायण के उस प्रसंग तक पहुंचा जहां पुत्र इच्छा प्रेरित राजा दशरथ अपने गुरू और विशिष्ट जी से कहते हैं कि राजा का पुत्रवान होना या व्यक्ति का संतानवान होना क्यों आवश्यक है! मुझ पर कटाक्ष करने वालों को महान ग्रंथ रामायण का यह प्रसंग जरूर पढ़ना चाहिए. शायद अतीत की भूल समझ में आ जाए, भले ही सुधारने का रास्ता ना बचा हो.

Source : News Nation Bureau

Facebook post Harish Rawat FORMER CM HARISH RAWAT Bhartiya Janta Party BJP Uttarakhand
      
Advertisment