Haridwar Firing Case: पुलिस ने फगवाड़ा से दो शूटरों को दबोचा, गैंगवार की पुरानी रंजिश निकली वजह

Haridwar Firing Case: शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लगा, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात की, यह पूरा मामला गैंगवार से जुड़ा निकला.

Haridwar Firing Case: शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लगा, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात की, यह पूरा मामला गैंगवार से जुड़ा निकला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Haridwar firing case

representational image Photograph: (social)

Haridwar News: हरिद्वार के खड़खड़ी इलाके में होटल व्यवसायी पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पंजाब के फगवाड़ा से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मानव हंस (21 वर्ष) और गौरव कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों को 11 जून को दबोच लिया गया.

ये है पूरा मामला

Advertisment

यह हमला 2 जून को हुआ था, जब बाइक सवार बदमाशों ने होटल व्यवसायी अरुण (निवासी रोहतक, हरियाणा) पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. इस हमले में अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लगा, लेकिन जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात की, यह पूरा मामला गैंगवार से जुड़ा निकला.

हुआ ये खुलासा

पुलिस की जांच में सामने आया कि यह हमला कुख्यात कपिल सागवान उर्फ नंदू गैंग द्वारा किया गया. बताया जा रहा है कि गैंग का सरगना कपिल सागवान इस समय विदेश में बैठकर गैंग को संचालित कर रहा है और हमले की साजिश भी वहीं से रची गई थी.

विशेष जांच टीम ने इस मामले में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में लगातार छापेमारी की. करीब 1000 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें से सुराग मिलने के बाद फगवाड़ा में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसे दे रहे थे पुलिस को चकमा

हमले के दौरान आरोपियों ने पिस्टल, मोटरसाइकिल और ‘जंग्गी’ नामक एक एन्क्रिप्टेड मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस न की जा सके. यह ऐप गैंग के सदस्य आपसी बातचीत में प्रयोग कर रहे थे, जिससे पुलिस को इन्हें पकड़ने में कठिनाई हो रही थी.

तीन अन्य चल रहे फरार

इस मामले में तीन और आरोपी हिमांशु सूद, बॉबी और शम्मी खान अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने इस सफलता पर टीम को बधाई दी है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अब गैंग के नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन की भी जांच कर रही है. 

Uttarakhand haridwar news Uttarakhand crime news state news state News in Hindi
Advertisment