भारी बर्फबारी से हेमकुंड साहिब के पैदल रास्ते पर बना हुआ है खतरा, अभी भी जमे हैं बड़े-बड़े ग्लेशियर

भारी बर्फबारी के बीच सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
भारी बर्फबारी से हेमकुंड साहिब के पैदल रास्ते पर बना हुआ है खतरा, अभी भी जमे हैं बड़े-बड़े ग्लेशियर

भारी बर्फबारी के बीच सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट खोल दिए गए हैं. बर्फबारी के कारण कपाट आधा घंटा देर से खुले. लेकिन हेमकुंड साहिब के पास अलकाकोडी से लगभग 3 किलोमीटर पैदल मार्ग अभी भी भारी बर्फबारी से खतरनाक बना हुआ है. इस मार्ग पर हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्री हर दिन फिसल रहे हैं. तीर्थयात्रियों से गुरुद्वारा ट्रस्ट हेमकुंड साहिब ने अपील की है कि हेमकुंड जाने वाले तीर्थयात्री 15 जून के बाद ही हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकलें, क्योंकि रास्ता इतना खतरनाक है कि बुजुर्ग बच्चे महिलाएं इस मार्ग से नहीं गुजर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी: इन शहरों में अगले तीन घंटो में हो सकती है तेज बारिश, गिर सकते हैं ओले

मार्ग पर 6 से 7 फीट बड़े-बड़े ग्लेशियर अभी भी मौजूद हैं. ग्लेशियरों को काटकर पगडंडी बनाई गई हैं, जिससे तीर्थयात्री आवागमन कर रहे हैं. खतरनाक रास्ता होने के कारण ट्रस्ट को भी तीर्थ यात्रियों की चिंता सता रही है. ट्रस्ट ने हेमकुंड आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि वे 15 जून के बाद ही यात्रा पर निकले क्योंकि तब तक बर्फ थोड़ी कम हो जाएगी और यात्रा और शुभम बन जाएगी.

यह भी पढ़ें- इफ्तार पार्टी के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने किया भारतीय राजनयिक का उत्पीड़न

इस बार हेमकुंड साहिब में 15 फीट बर्फ जमी हुई है. सरोवर जम चुका है. गुरुद्वारा का भवन भी पूरी बर्फ की आगोश में है. गुरुद्वारे में लगने वाले लंगर का भवन बर्फ से ढके हुए हैं. कमरों में जाने के लिए बर्फ की सुरंग बनाई गई हैं. जिनसे सेवादार आवागमन कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर जाएंगे वायनाड, राहुल ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

वहीं प्रशासन में हेमकुंड साहिब पर व्यवस्थाएं ठीक करने का दावा किया है. लेकिन अब देखना यह होगा कि कब तक हम कुंड साहिब में व्यवस्थाएं ठीक हो पाती हैं. हालांकि मौके पर एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है, लेकिन पारी से गिर रहे ग्लेशियर से खतरा बना हुआ है.

यह वीडियो देखें- 

Glacier in Hemkund Sahib Hemkund Sahib open Gurudwara Shri Hemkund Sahib chamoli Hemkund Sahib
      
Advertisment