Haridwar में पॉलिटिकल 'गैंगवार', MLA उमेश कुमार के ऑफिस के बाहर पूर्व विधायक ने की फायरिंग, दहल गया पूरा इलाका

Haridwar: पूरा मामला हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा का है, जहां विधायक और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार जैसा माहौल बन गया, जहां एमएलए के ऑफिस के बाहर पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर फायरिंग कर दी.

Haridwar: पूरा मामला हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा का है, जहां विधायक और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार जैसा माहौल बन गया, जहां एमएलए के ऑफिस के बाहर पूर्व विधायक चैंपियन और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर फायरिंग कर दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
uttarakhand Firing case

uttarakhand Firing case Photograph: (social)

Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक विधायक और पूर्व विधायक के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग ने हिंसक रूप ले लिया. अपशब्द और धमकियां रविवार को खूनी झड़प में बदल गए. पूरा मामला हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा का है, जहां विधायक और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार जैसा माहौल बन गया. यहां विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने दनादन गोलियों की बौछार कर दी. दिन-दहाड़े इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग जारी थी. फायरिंग की आवाजों से इलाके में हड़कंप मच गया. गोलीबारी के बाद सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आए. घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल, खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और समर्थकों के साथ मिलकर मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाने के आरोप में एक्शन लिया गया है. जानकारी के मुताबिक देहरादून पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है. 

एसएसपी का आया बयान

इस मामले पर अब एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल का भी बयान आया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि सोशल मीडिया से हमने मामले का संज्ञान लिया है जिसमें कहा जा रहा है पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक के कार्यालय पर फायरिंग की है. इस मामले पर सख्ती से निपटेंगे. किसी को भी लॉ एंड आर्डर अपने हाथ में नहीं लेने देंगे. हम घटना के पीछे की जांच कर रहे हैं.

पुरान है ये विवाद

बता दें कि विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जारी विवाद काफी पुराना है. इसकी शुरुआत पिछले 2022 के विधानसभा चुनाव से हुई थी. यहां खानपुर सीट से दोनों एक-दूसरे के सामने थे. खानपुर सीट से चार बार के विधायक रहे चैंपियन का टिकट काटकर बीजेपी ने उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन देवयानी तीसरे स्थान पर रहीं और परिणाम उमेश कुमार के पक्ष में रहा. कुंवर प्रणव सिंह उमेश कुमार को लगातार बाहरी बताते रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच हालिया तल्खी की वजह सोशल मीडिया है, जहां बीते कुछ दिनों से दोनों एक-दूसरे पर निशाना साध रहे थे. जुबानी जंग अपशब्दों और धमकियों तक पहुंच गई जिसके बाद अब इसने हिंसक रूप ले लिया है.

Uttarakhand Uttarakhand News haridwar Uttarakhand crime news uk news state news state News in Hindi
      
Advertisment