New Update
(Photo & Video Credit- @ANI_news)
उत्तराखंड के कोटद्वार में वन विभाग ने बेहोश करके एक तेंदुए को पकड़ा है। ये तेंदुआ एक घर में घुस गया था। कुछ देर बाद तेंदुए घर के एक छोटे कमरे में घुस गया। तेंदुए के घर में घुसने की ख़बर से आस पास के लोग सहम गए।
Advertisment
#WATCH: A leopard entered a house in Kotabagh area of Uttarakhand, later captured by forest dept officials pic.twitter.com/ocQ943nx3B
— ANI (@ANI_news) November 5, 2016
वन विभाग की टीम को इस तेंदुए को पकड़ने के लिए काफी देर तक जद्दोजहद करनी पड़ी।