logo-image

देवभूमि में बड़ा हादसा, गाड़ी पर मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत; कई जख्मी

देवों की नगरी उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. गाड़ी पर लैंडस्लाइड का मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

Updated on: 28 Sep 2019, 04:04 PM

नई दिल्ली:

देवों की नगरी उत्तराखंड (Uttarakhand) में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. गाड़ी पर लैंडस्लाइड का मलबा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को रेस्क्यू करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

शनिवार को एनएच-58 पर तिनधारा के पास एक गाड़ी पर पहाड़ का मलबा आ गिरा, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी में 10 श्रद्धालु थे. यह हादसा भूस्खलन की वजह से हुआ है.

हादसे की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. घायलों को निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार को सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी. बालेसर थाना क्षेत्र ढाढणिया के पास एनएसआई 125 पर में कैम्पर व टेम्पो ट्रैवलर में भिड़ंत से हो गई थी. जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई थी और कई जख्मी हो गए थे.