/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/27/kanchanchoudhry-41.jpg)
कंचन चौधरी। (फाइल फोटो)
उत्तराखंड और देश की पहली महिला डीजीपी कंचन चौधरी भट्टाचार्य (Kanchan Choudhry) का सोमवार की देर रात निधन हो गया. कंचन चौधरी लंबे समय से बीमार थीं. उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि कंचन चौधरी का देर रात को निधन हो गया.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की दिल्ली इकाई भंग की
किरण बेदी के बाद वह देश की दूसरी महिला IPS थीं. 1973 में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन की थी. 2004 में वह उत्तराखंड की डीजीपी बनी थीं. उत्तराखंड का पुलिस महानिदेशक बनके उन्होंने एक इतिहास रच दिया था. क्योंकि वह देश की पहली महिला थीं जो डीजीपी के पद पर पहुंचीं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में 12 वरिष्ठ आईपीएस के तबादले, देखें लिस्ट
उन्होंने न जाने कितनी लड़कियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. 31 अक्टूबर 2007 को वो पुलिस महानिदेशक के पद से रिटायर हुईं. बताया जा रहा है कि वह तभी से मुंबई में रह रही थीं. कंचन चौधरी को 1997 में राष्ट्रपति मेडल से नवाजा गया था.
यह भी पढ़ें- आचार्य बाल कृष्ण अब पूरी तरह स्वस्थ, Tweet कर दिया यह संदेश
राजनीति में भी कंचन चौधरी ने एंट्री करने का प्रयास किया था. रिटायर होने के बाद 2014 में उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा था. लेकिन वो इसमें हार गईं.