New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/26/illigalwineuk-38.jpg)
उत्तराखंड में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 353 कार्टून अवैध शराब जब्त की. मामला उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों का है जहां नैनीताल की आबकारी विभाग की एक टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की इस छापेमारी के दौरान उल्धन गांव में 353 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई. आबकारी की टीम ने इस शराब को जब्त कर लिया है और मामले की प्राथिमिकी दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं.
Advertisment
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो