New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/04/29-un.jpg)
नौकरी फिल्म में किशोर कुमार का गाया गाना ' छोटी सी नौकरी का तलबगार हूं मैं तुझसे कुछ और जो मांगू तो गुनहगार हूं मैं' उत्तराखंड के नौजवानों की स्थिति को बयां करती है। सेवायोजन विभाग के आंकड़े को माने तो राज्य में पिछले 9 महीनों में बेरोजगारों की संख्या एक लाख 38 हजार से उपर है जबकि नौकरी लिर्फ 313 युवाओं को मिली है।
Advertisment
इस सर्वे के बाद अब उत्तराखंड में कुल बेरोजगारों की संख्या 9 लाख 59 हजार 785 हो गई है। उत्तराकंड राज्य जब बना था तो राज्य में कुल 1.5 लाख थी जो अब 9 गुणा बढ गई है।
ऐसे में इन आकड़ों के आने से राज्य में बेरोजगारों की स्थिति का साफ पता चला है। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी तो दूर प्राइवेट कंपनी में भी रोजगार नहीं मिल रही है।
Source : News Nation Bureau