नैनीताल में निर्माणाधीन मकान गिरने से 8 मजदूरों की मौत व 1 घायल

नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में रविवार को निर्माणधी मकान ढ़हने से आठ मजूदरों की मौत हो गई।

नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में रविवार को निर्माणधी मकान ढ़हने से आठ मजूदरों की मौत हो गई।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
नैनीताल में निर्माणाधीन मकान गिरने से 8 मजदूरों की मौत व 1 घायल

eight worker dead, one injured in nainital after construction building collapse(ANI)

नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र में रविवार को निर्माणाधीन मकान ढ़हने से आठ मजूदरों की मौत हो गई। जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। अभी मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि रामगढ़ के गागर क्षेत्र में रविवार को संतोष कुमार के मकान को दोबारा तोड़कर बनाया जा रहा था। शाम पांच बजे करीब मिट्टी का बड़ा हिस्सा खुदाई कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गया। शोरगुल सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है मृतक उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें-बिहार के बाद उत्तराखंड के तीन जिलों में पूर्ण शराबबंदी, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

मृतकों में अजय कुमार, अरूण कुमार, उज्जवल सिंह, देवेंद्र, निकवासी झारखंड तथा देशराज, राहुल, रमेश शामिल हैं। वहीं घायल नरेश निवासी लखीमपुर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चलता रहा। अभी मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।

Source : News Nation Bureau

Nainital building collapse
Advertisment