उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किये गए। राज्य के चमोली, गढ़वाल, वागेश्वर, अल्मोड़ा और श्रीनगर में 5.2 की तीव्रता से भूकंप आया। भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल की सीमा धाराचुला के करीब था। यह जोन भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील है। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र सतह से मात्र 26 किलोमीटर अंदर था।