logo-image

उत्तराखंड में डेंगू का कहर, 871 पहुंची मरीजों की संख्या

उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है। अकेले राजधानी देहरादून में 769 मामले सामने आए हैं। जिससे मरीजों की संख्या 871 पहुंच गई है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण अस्पतालों में बेडों की कमी हो रही है। उधर नैनीताल में 30 और हरिद्वार में 59 डेंगू के मरीज पाए गए हैं।

Updated on: 14 Sep 2016, 12:12 PM

देहरादून:

उत्तराखंड में डेंगू का कहर जारी है। अकेले राजधानी देहरादून में 769 मामले सामने आए हैं। जिससे मरीजों की संख्या 871 पहुंच गई है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण अस्पतालों में बेडों की कमी हो रही है। उधर नैनीताल में 30 और हरिद्वार में 59 डेंगू के मरीज पाए गए हैं।

पिछले चार दिनों में देहरादून में 32 मरीजों के डेंगू के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

डेंगू पर सियासत
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी शासित देहरादून नगर निगम के मेयर विनोद चमौली ने कहा कि निगम साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दे रही है। विपक्षी दलों के लोग नौटंकी कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम ने स्वास्थ्य बजट में कटौती की है। साथ ही उन्होंने कहा कि मच्छर उन्नमूलन के लिए ठीक ढंग से अभियान नहीं चलाया गया।