एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रक्षाबंधन के दिन घर का इकलौता बेटा काल के गाल में समा गया. पतंग के मांझे से युवक की गर्दन कट गई और जिंदगी खत्म हो गई. ब्लिंकि इट में डिलीवरी बॉय का काम करता था. परिवार में हादसे के बाद से कोहराम मचा गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर, मामले की जांच आरंभ कर दी है. मृतक की मां ने हत्या की आशंका जताई है.
उन्नाव में सुबह करीब 11 बजे पतंगबाजी के दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के हरदोई पुल से बाइक सवार अमर जा रहा था. अमर ब्लिंकिट कंपनी में एक डिलीवरी बॉय है. वह डिलीवरी देने जा रहा था कि तभी चाइनीज मांझे ने उसकी गर्दन में आकर फंस गई. इस दौरान उसकी गर्दन कट गई.
बहनों से लौटकर राखी बंधाने का वादा किया था
युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. डिलीवरी देने के चक्कर में उसने बहनों से लौटकर राखी बंधाने का वादा किया था. ये वादा अब कभी पूरा नहीं हो सकेगा. मृतक अमर, दो बहनों का इकलौता सहारा था. राखी बांधने से पहले ही दुनिया छोड़ गया. घर में चीख-पुकार से स्थानीय लोगों की आंखे पूरी तरह से नम हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. इसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं मृतक की मां कुसुम ने इसे हत्या की आशंका बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मांझे की डोर उसकी गर्दन में लिपट गई
युवक 33 वर्षीय सदर क्षेत्र का निवासी है. अमर राजपूत ब्लिंक-इट कंपनी में डिलीवरी ब्वाय था. शनिवार को वह बकाया रुपये लेने की बात कह बाइक से निकला था. मोतीनगर में हरदोई पुल के पास दोपहर में पहुंचा था. इस दौरान कांच लगे मांझे की डोर उसकी गर्दन में लिपट गई. ये गले को काटती चली गई. इससे अमर लहूलुहान हो गया. वह वहीं गिर गया. गंभीर हालात में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताया. इसके साथ जमकर हंगामा मचाया.