Dehradun: जंगल में चल रहे गुप्त कैसीनो का पर्दाफाश, पुलिस और STF ने पकड़े 12 आरोपी, लाखों में होता था लेनदेन

Dehradun: मौके पर पैसों का लेनदेन नहीं होता था, बल्कि जीत-हार का हिसाब रखने के लिए एक अलग व्यक्ति नियुक्त था, जो बाद में बाहर जाकर रकम का भुगतान करता था.

Dehradun: मौके पर पैसों का लेनदेन नहीं होता था, बल्कि जीत-हार का हिसाब रखने के लिए एक अलग व्यक्ति नियुक्त था, जो बाद में बाहर जाकर रकम का भुगतान करता था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jharkhand fake note case

Representational Image Photograph: (social)

Dehradun: देहरादून के प्रेमनगर इलाके में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने एक अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ किया है. शनिवार देर रात सलियावाला के जंगलों में बने एक मकान में दबिश देकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी लोग कैसीनो खेलते हुए पकड़े गए. मौके से 1900 कैसीनो कॉइन और 89 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

Advertisment

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के लोग शामिल हैं. मकान हरियाणा के गुरुग्राम निवासी शशांक गुप्ता का बताया जा रहा है, जबकि इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड विक्रम शाह नामक व्यक्ति है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

खुफिया सूचना पर की गई कार्रवाई

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि जंगल के बीच बने एक मकान में संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं. वहां अक्सर कई गाड़ियों की आवाजाही देखी जा रही थी. इसी आधार पर पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर देर रात कार्रवाई की और कैसीनो खेलते हुए 12 लोगों को रंगे हाथों दबोच लिया.

राज्यों से बुलाए गए थे खिलाड़ी

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पहली बार देहरादून आए थे और विक्रम शाह नामक व्यक्ति के संपर्क में थे. उसी ने यहां कैसीनो की योजना बनाई थी. मौके पर पैसों का लेनदेन नहीं होता था, बल्कि जीत-हार का हिसाब रखने के लिए एक अलग व्यक्ति नियुक्त था, जो बाद में बाहर जाकर रकम का भुगतान करता था.

ये हैं पकड़े गए आरोपी

गिरफ्तार लोगों में शशांक गुप्ता (गुरुग्राम), निखिल (दिल्ली), गौरव मग्गो, हिमांशु अरोड़ा, उमेश रावत, चंद्रशेखर, जतिन राणा, मनोहर सिंह चौहान, चरण सिंह चौहान, विनोद, जीवन शर्मा और नेपाल निवासी केशव उर्फ बबलू सिंह धामी शामिल हैं.

पहले भी पकड़ में आया था ऐसा नेटवर्क

यह पहली बार नहीं है जब देहरादून में जंगलों के बीच ऐसा जुआ नेटवर्क चला हो. जून 2022 में सहसपुर के होर्रावाला स्थित एक रिजॉर्ट में भी इसी तरह का कैसीनो पकड़ा गया था, जहां से 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस फिलहाल फरार मास्टरमाइंड विक्रम शाह और रकम का हिसाब रखने वाले शख्स की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में पुलिस की दो स्थानों पर छापेमारी, आठ जुआरी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: रांची में अवैध ऑनलाइन गेमिंग-सट्टा रैकेट का खुलासा, 14 युवक गिरफ्तार

STF state news Crime news dehradun Uttarakhand crime news Uttarakhand
Advertisment