Dehradun Road Accident: स्कॉर्पियो ने मारी स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर, फिर ट्रक ने दोनों को रौंदा

Dehradun Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके चलते दो लोग एक उछलकर एक ट्रक की चपेट में आ गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
dehradun Road Accident

Representational Image Photograph: (Social)

Deharadun Road Accident: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई. यह हादसा देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिद्दरवाला क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.

Advertisment

सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान समीर (18 वर्ष) और उनके पिता नहींम (54 वर्ष), निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. दोनों स्कूटी पर सवार होकर देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे.

कैसे हुई दुर्घटना

थाना रायवाला प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने मीडिया को बताया कि एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो और स्कूटी तीनों देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे. छिद्दरवाला में पेट्रोल पंप के पास अचानक स्कॉर्पियो चालक ने तेज रफ्तार में स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर के बाद स्कूटी सड़क पर पलट गई. हादसे के तुरंत बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक स्कूटी को देख नहीं पाया और उसे रौंद दिया. इस हादसे में समीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता नहींम ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Delhi–Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे यहां तक होगा टोल फ्री, महज 2.15 घंटे का सफर

स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके से सबूत जुटाकर मामला दर्ज कर लिया है और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को सूचना दी और घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि स्कॉर्पियो वाहन की पहचान की जा सके. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Dehradun Accident: देहरादून में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराकर चकनाचूर हुई कार, 6 युवक-युवतियों की मौके पर मौत

यह भी पढ़ें: Dehradun Express Derail: देहरादून एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा मिला सरिया

state News in Hindi state news Uttarakhand Uttarakhand News uk news UK News in hindi up-uk-news Dehradun News in Hindi
      
Advertisment