/newsnation/media/media_files/2025/03/08/7aOax6rm5FZL6Wr0UDtg.jpg)
Demo Pic Photograph: (Social)
Dehradun: पौड़ी जिले के सतपुली नगर पंचायत में तैनात सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार को विजिलेंस की टीम ने बृहस्पतिवार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. अधिकारी ने नगर पंचायत के एक ठेकेदार से आठ हजार रुपये की घूस मांगी थी. गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी के देहरादून स्थित आवास पर भी छापेमारी की और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए.
बिल पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सतपुली में कूड़ा उठान का ठेका एक स्थानीय ठेकेदार के पास है. ठेकेदार का करीब 10 लाख रुपये का बिल नगर पंचायत कार्यालय में लंबित था. जब ठेकेदार ने भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने की गुहार लगाई, तो सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार ने बिल पास कराने के एवज में एक प्रतिशत यानी 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की.
ठेकेदार ने रकम को ज्यादा बताते हुए छूट मांगी, जिस पर अफसर आठ हजार रुपये लेने को तैयार हो गया. लेकिन ठेकेदार ने घूस देने से इनकार कर सीधे विजिलेंस से शिकायत कर दी.
विजिलेंस ने बिछाया जाल
शिकायत पर विजिलेंस के डायरेक्टर डॉ. वी. मुरुगेशन ने तत्काल जांच के आदेश दिए. जांच में आरोप सही पाए जाने पर एक ट्रैप टीम बनाई गई. टीम ने शिकायतकर्ता के सहयोग से सतपुली में जाल बिछाया और जैसे ही कौशल कुमार ने ठेकेदार से रिश्वत की रकम ली, उसे मौके पर ही दबोच लिया.
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी के घर, लोअर तुनवाला (देहरादून) स्थित लक्ष्मीपुरम में छापेमारी की. वहां से कई दस्तावेज और संपत्ति संबंधी कागजात बरामद किए गए हैं.
कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी
विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि सब ट्रेजरी अफसर कौशल कुमार को पूछताछ के बाद शुक्रवार को स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल उसकी संपत्ति और अन्य लेन-देन की जांच भी शुरू कर दी गई है.
भ्रष्टाचार पर सख्ती का संदेश
यह कार्रवाई सरकार और विजिलेंस की उस नीति को दर्शाती है, जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात कही जाती है. अधिकारी की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में संतोष की भावना है. वहीं नगर पंचायत के अन्य ठेकेदारों और कर्मचारियों को भी चेतावनी मिल गई है कि किसी तरह की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: नहीं थमने वाला बारिश का सिलसिला, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, ये है मौसम का अपडेट