/newsnation/media/media_files/2025/09/16/delhradun-cloudburst-2025-09-16-10-42-08.jpg)
देहरादून में बादल फटने से मची तबाही Photograph: (ANI)
Dehradun Cloudburst Live Update: उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है. सोमवार देर रात देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. जिससे तमसा नदी उफान पर है. इसके साथ ही ऐतिहासिक टपकेश्वर महादेव मंदिर भी जलमग्न हो गया. वहीं भारी बारिश के चलते सहस्त्रधारा क्षेत्र में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई, जिससे कई घर, सड़कें, कारें और दुकानें बह गईं हैं. उत्तराखंड में आई इस तबाही से जुड़े हर अपडेट की जानकारी के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Sep 16, 2025 12:36 IST
देहरादून में बादल फटने की घटना पर क्या बोले सीएम धामी?
Delhradun Cloudburst Live Update: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नेदेहरादून में बादल फटने की घटना पर कहा कि, घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है. जनजीवन प्रभावित हुआ है. हम चीजों को पटरी पर लाने के लिए काम कर रहे हैं. कई जगहों पर कनेक्टिविटी बाधित हुई है. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हमारे सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह मुझसे बात की और सारी जानकारी ली. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. हम इस आपदा में प्रभावित लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं.
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "There has been a lot of damage to houses and government properties. Livelihood is affected. We are working to get things back on track. Connectivity has been disrupted at several places. The water level of rivers has… https://t.co/QGjZIjEIn7pic.twitter.com/IIUOnFnDzL
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:35 IST
प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे सीएम धामी
Delhradun Cloudburst Live Update: इस बीचउत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम धामी ने देहरादून जिले के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पानी के बहाव से रायपुर के मालदेवता में बह गई 100 मीटर लंबी सड़क का निरीक्षण किया.
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspects the 100-meter-long road washed away in Maldevta, Raipur, due to the flow of water triggered by heavy rains in the Sahastradhara area of Dehradun district. pic.twitter.com/gjj9YElui5
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:33 IST
पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने की सीएम धामी से बात
Delhradun Cloudburst Live Update:देहरादून में मची तबाही के बीचप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवरा सुबह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम धामी से हालतों की जानकारी ली. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सीएम को हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरी तरह खड़ी है. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है.
Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah spoke with Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami over the phone today to get a detailed update on the situation arising from heavy rainfall in Uttarakhand. They assured all possible assistance, emphasising that the…
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:30 IST
नदी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हुआ देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पुल
Delhradun Cloudburst Live Update: सोमवार देर रात देहरादून में बादल फटने से नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के चलतेदेहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर फन वैली और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया है.
#WATCH | Uttarakhand: Due to the heavy rainfall since last night, the bridge near Fun Valley and Uttarakhand Dental College on the Dehradun–Haridwar National Highway has been damaged.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Source: Police) pic.twitter.com/4dHTscMg7G - Sep 16, 2025 10:28 IST
सहस्त्रधारा में दिखाई दिया कुदरत का रौद्र रूप
Delhradun Cloudburst Live Update: सोमवार देर रात देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही मची है. जिससे नदियां उफान पर हैं. सहस्त्रधारा में कुदरत का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. जहां कई दुकानें और होटल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
#WATCH | Uttarakhand: Shops and hotels in Sahastradhara severely damaged due to floods triggered by heavy rains in Dehradun since last night. pic.twitter.com/x17XjCtPp5
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:22 IST
मलबे के साथ बहे कई वाहन
Delhradun Cloudburst Live Update: देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही मची है. कई होटल, मकान और दुकानें बाढ़ में बह गई हैं. इसके साथ ही कई वाहन भी इसकी चपेट में आकर नष्ट हो गए हैं. बाढ़ का मलबा मुख्य बाज़ार में आ गया, जिससे होटलों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है.
#WATCH | Uttarakhand: River Sahastradhara flooded due to heavy rains in Dehradun since last night. Debris came into the main market, causing damage to hotels and shops. pic.twitter.com/f4WoAOWleP
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:20 IST
मलबे ने कई होटल और दुकानों को पहुंचाया भारी नुकसान
Delhradun Cloudburst Live Update: देहरादून में बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते सहस्त्रधारा नदी में बाढ़ आ गई. मबले ने मुख्य बाजार में भारी तबाही मचाई है. जिससे होटलों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है.
#WATCH | Uttarakhand: Due to heavy rains in Dehradun since last night, the river Sahastradhara got flooded late at night, and debris came into the main market, causing damage to hotels and shops. pic.twitter.com/f7p0tSg7Ip
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:18 IST
ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी फंसे तीन लोगों को किया गया रेस्क्यू
Delhradun Cloudburst Live Update: उधर ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी भी उफान पर है. जिससे पानी हाईवे तक पहुंच गया है. नदी में फंसे तीन लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया है, जबकि कई वाहन अभी भी पानी में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने के काम जारी है.
#WATCH | Uttarakhand | The Chandrabhaga River in Rishikesh has been in spate since this morning, causing water to reach the highway. Three people stranded in the river were rescued by the SDRF team, while several vehicles remain stuck in the water: SDRF
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Video Source: SDRF) pic.twitter.com/iOWiF1Wnxh - Sep 16, 2025 10:16 IST
राहत बचाव अभियान जारी, सीएम धामी रख रहे हालातों पर नजर
Delhradun Cloudburst Live Update: इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "देहरादून के सहस्त्रधारा में कल देर रात हुई भारी बारिश के कारण कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ज़िला प्रशासन, एसडीआरएफ़ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं. मैं इस संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नज़र रख रहा हूं."
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "Some shops have been damaged due to heavy rains in Sahastradhara, Dehradun, late last night. District administration, SDRF, and police have reached the spot and are engaged in relief and rescue operations. I am constantly in touch with… pic.twitter.com/48R4lhlPYA
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:14 IST
मलबे से हुआ मंदिरों को भारी नुकसान
Delhradun Cloudburst Live Update: उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से मची तबाही में मंदिर भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि, "पानी के तेज़ बहाव के कारण बहुत सारी लकड़ियां बहकर आ गईं, जिससे मंदिर को काफ़ी नुकसान पहुंचा है." ऐसे में लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है.
#WATCH | Uttarakhand: A local says, "Due to the strong flow of water, a lot of logs came floating, due to which the temple has faced a lot of damage... In this situation, everyone should stay away from the river..." https://t.co/VyNxOcWDc3pic.twitter.com/RUe9RFGXrm
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:09 IST
टपकेश्वर महादेव शिवलिंग परिसर में घुसा मलबा
Delhradun Cloudburst Live Update: देहरादून में मंगलवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही मच गई. मलबे के साथ कई होटल, दुकानें, घर और गाड़ियां बह गईं. इस दौरान पानी के तेज बहाव के साथ आया मलबा टपकेश्वर महादेव शिवलिंग परिसर में भी घर गया. जिसे दो फीट तक मलबा जमा हो गया. तमसा नदी भी उफान पर बह रही है. टपकेश्वर महादेव मंदिर को भारी नुकसान हुआ है.
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in full spate as heavy rainfall lashes Dehradun.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
1-2 feet of debris has accumulated in the Tapkeshwar Mahadev Shivalinga complex, and there has been a lot of damage in the temple premises. pic.twitter.com/jR8AiTp7EA - Sep 16, 2025 10:05 IST
भारी बारिश के चलते 10-12 फीट बढ़ा जलस्तर
Delhradun Cloudburst Live Update: देहरादून में बादल फटने की घटना के बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि,"सुबह करीब 4:45 बजे पानी गुफा में घुस आया. बाद में जब जलस्तर बढ़ने लगा तो यह 10-12 फीट तक बढ़ गया. पानी 'शिवलिंग' के ऊपर तक पहुंच गया. किसी तरह हमने रास्ता बनाया और रस्सी के सहारे ऊपर आ गए."
#WATCH | Uttarakhand: A local says, "Around 4:45 am, the water entered the cave... Later, when the water level started increasing, it rose to 10-12ft... The water reached above the 'Shivling'... Somehow, we made our way, and with the help of the rope, we came up..." https://t.co/VyNxOcWDc3pic.twitter.com/7R9FL4MsiB
— ANI (@ANI) September 16, 2025 - Sep 16, 2025 10:03 IST
देहरादून में बादल फटने से मची तबाही
Delhradun Cloudburst Live Update: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही मच गई. भारी बारिश के चलते तमसा नदी उफान पर है और टपकेश्वर महादेव मंदिर जलमग्न हो गया है. मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि, "सुबह 5 बजे से ही नदी में तेज़ बहाव शुरू हो गया था, पूरा मंदिर परिसर जलमग्न हो गया था. ऐसी स्थिति बहुत लंबे समय से नहीं आई थी. कई जगहों पर नुकसान हुआ है. लोगों को इस समय नदियों के पास जाने से बचना चाहिए. मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है. अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है."
#WATCH | Uttarakhand | Tamsa river in spate and Tapkeshwar Mahadev temple inundated as heavy rainfall lashes Dehradun.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
Temple priest Acharya Bipin Joshi says, "The river started flowing heavily since 5 AM, the entire temple premises were submerged... This kind of situation had… pic.twitter.com/4E6PhKBM6K