म्यूजिक सुनते ही थिरकने लगता है यह पौधा

क्या आपने कभी किसी पौधे को डांस करते हुए देखा जो गाना चलते ही नाचने लगता है।

क्या आपने कभी किसी पौधे को डांस करते हुए देखा जो गाना चलते ही नाचने लगता है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
म्यूजिक सुनते ही थिरकने लगता है यह पौधा

क्या आपने कभी किसी पौधे को डांस करते हुए देखा जो गाना चलते ही नाचने लगता है। आप भी सोच में पड़ गये होंगे कि ऐसा कहां होता है? पर हल्द्वानी वन अनुसंधान नर्सरी में एक ऐसा ही पौधा है जिसकी खासियत यह है कि म्यूजिक शुरू होते ही यह थिरकने लगता है।

Advertisment

हल्‍द्वानी स्थित वन अनुसंधान ने इस डांसिग प्लांट की नर्सरी तैयार करने की योजना बनाई है। वन विभाग के पूर्व मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान) और जायका प्रोजेक्ट के सलाहकार एसके सिंह ने बताया कि जब इस पौधे के पास तेज संगीत बजता है, तो उसकी पत्तियां थिरकने लगती हैं। इसी कारण इसे डांसिंग प्लांट (वैज्ञानिक नाम डेसमोडियम जिरॉस) कहते हैं। इसका एक नाम टेलीग्राफ प्लांट भी है। यह पौधा मैदान से लेकर करीब एक हजार मीटर की ऊंचाई तक उग सकता है।

यह प्लांस विशेष औषधीय गुणों से भरपूर है। जो डांसिंग प्लांट झाड़ी प्रजाति का है, यह कुमाऊं में नहीं मिलता है। इस प्रजाति का क्षेत्र में ट्रायल करने का फैसला किया गया है। इसे नर्सरी में तैयार कर साल के जंगल में लगाने करने की योजना है।

Source : News Nation Bureau

haldwani Dancing tree
      
Advertisment