उत्तराखंड के हलद्वानी में काठगोदाम से कटघरिया जाने वाली नहर में 1000 और 500 रुपए के नोट बहते मिले। जब यह खबर स्थानीय लोगों को मिली तो नहर के पास काफी लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने जाल लगाकर नोटों को बाहर निकाला। बाद में पहुंची पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया।
नोटबंदी की घोषणा के बाद कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां 1000 और 500 रुपए के नोट को बहाने, जलाने और कूड़े में फेंका गया है।
और पढ़ें: मिर्जापुर में गंगा में बहती मिली लाखों रुपये की ब्लैक मनी (Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी। लोगों को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बैंकों व डाकघरों में जमा कराने को कहा गया था। देश के कई अन्य राज्यों से भी पुराने नोटों को जलाने, कचरे में फेंकने और उनके टुकड़े करने की खबरें आर्इ हैं।
और पढ़ें: घर में बैठकर रुपये जला रहा है एक परिवार (Video)
Source : News Nation Bureau