बद्रीनाथ हाईवे पर बन रहा था पुल, देखते ही देखते ढह गया पुल

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में नारकोटा के पास पुल ढह गया

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में नारकोटा के पास पुल ढह गया

author-image
Mohit Sharma
New Update
bridge 1 x768

construction bridge collapses( Photo Credit : Social Media )

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में नारकोटा के पास पुल बन रहा था.लेकिन बनने से पहले से ही ढह गया . इस मलबे में 9 लोग दब गए है जबकि इनमें से पांच लोगों का रेस्क्यू किया गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी मलबे में 3-4 लोगों के दबे होने की आशंका है. इस घटना के बाद आपदा, पुलिस और प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. आपको बता दें कि बद्ररीनाथ के नारकोटा के पास बन रहे पुल का निर्माण कार्य ऑल वेदर परियोजना के तहत किया जा रहा है. इस पुल का निर्माण RCC के द्वारा किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य में करीब दस लोग कार्य कर रहे थे तभी अचानक नारकोटा के पास बन रहे पुल का एक हिस्सा ढह गया. उत्तराखंड के रामनगर में बीते 8 जुलाई को एक नदी में कार गिर गई थी. जिसकी वजह से करीब 10 लोग इस हादसे में नदी में बह गए थे

Advertisment

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू के दौरान पुलिस ने 9 लोगों का शव बरामद किया था साथ ही एक लड़की और महिला को सही सलामत बचा लिया गया था. आपको बता दें कि ये हादसा रामनगर - कोटद्वार के बीच नेशनल कॉर्बेट पार्क के ढेला जोन के पास हुआ था. जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि ये सभी पर्यटन घूमने के लिए निकले थे.

HIGHLIGHTS

  • बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा
  •  कई लोग मलबे में दबे 
  •   राहत बचाव कार्य में जुटी SDRF की टीम

Source : News Nation Bureau

badrinath Police construction Bridge collapses Rescue team collapses bridge badrinath highway contruction bridge
Advertisment