logo-image

News State को टैग करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने दी ये जानकारी

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से न्यूज स्टेट को टैग किया है. न्यूज स्टेट (News State) को टैग करते हुए हरीश रावत ने जानकारी दी.

Updated on: 26 May 2019, 09:33 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से न्यूज स्टेट को टैग किया है. न्यूज स्टेट (News State) को टैग करते हुए हरीश रावत ने जानकारी दी कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मैं कल सुबह 11:00 बजे कांग्रेस भवन जाऊंगा तथा उसके बाद नैशवीला रोड डोभालवाला पर शहीद मेजर ढोंडियाल तथा नेहरू कॉलोनी स्थित शहीद चित्रेश बिष्ट के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात करूंगा.

इससे पहले भी हरीश रावत ने न्यूज स्टेट को टैग करके एक खबर दी थी. हरीश रावत ने कहा, 'भाजपा आविष्कारित राष्ट्रवाद जिंदाबाद!! देखिये कितना बड़ा क्रूर सत्य है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे को राष्ट्रभक्त बताने वाली, कर्मयोगी Digvijaya Singh जी को ढाई लाख से ज्यादा मतों से पराजित कर देती हैं! मुंबई हमले के दौरान निर्दोष लोगों को आतंकवादियों के हाथों से बचाने में प्राण गंवाने वाले हेमंत करकरे जी को श्रापित कर मरने का श्राप देने वाली महिला सबसे बड़ी राष्ट्रभक्त बन जाती है! एक फिल्मी डायलॉग है "जिसके सर पर हाथ फिरा दूं, किस्मत चमके उसकी" तो Bharatiya Janata Party (BJP) जिसके सर पर भी हाथ फिरा दे रही है, उसकी किस्मत चमक जा रही है.'

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर साध्वी प्रज्ञा को लेकर कसा तंज

बता दें कि हरीश रावत नैनीताल-उधमसिंह नगर में अजय भट्ट के हाथों मात खा गए. इसके बाद हरीश रावत ने कहा, 'यह समय नेतृत्व के साथ खड़ा होने का है. हम सब उत्तराखंड के कांग्रेसजन प्रीतम सिंह जी के साथ खड़े हैं और मजबूती से खड़े रहेंगे.'