कर्नल कोठियाल का 5 दिवसीय गंगोत्री विधानसभा दौरा: संजय भट्ट

आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल अपने 5 दिवसीय दौरे पर गंगोत्री विधानसभा के दौरे पर रहेंगे।

author-image
Mohit Sharma
New Update
AAP

AAP ( Photo Credit : News Nation)

आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल अपने 5 दिवसीय दौरे पर गंगोत्री विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। 29 दिसंबर से यह दौरा 2 जनवरी 2022 तक चलेगा। आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि कर्नल कोठियाल अपनी विधानसभा सीट पर 5 दिन का दौरा करेंगे जहां वो अलग अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को कर्नल कोठियाल उत्तरकाशी पहुंचेंगे, जहां उत्तरकाशी के सम्मानित व्यापारियों से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 30 दिसंबर को कर्नल कोठियाल भटवाडी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके बाद भटवाडी में ही  जनसंपर्क भी करेंगे। 31 दिसंबर को कर्नल कोठियाल की डुंडा में विशाल रैली प्रस्तावित है जिसके बाद वहां कर्नल कोठियाल एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद डुंडा की जनता के साथ जनसंपर्क भी करेंगे।

Advertisment

कर्नल कोठियाल गाजणा पट्टी मंडल में जनसंपर्क में भाग लेंगे

1 जनवरी और 2 जनवरी को कर्नल कोठियाल गाजणा पट्टी मंडल में जनसंपर्क में भाग लेंगे जहां वो कई लोगों से मुलाकात भी करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आप के सीएम प्रत्याशी कर्नल कोठियाल को पूरे प्रदेश की जनता का अपार समर्थन और स्नेह मिल रहा है और जिस तरह से लोग लगातार आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उससे निश्चित है कि आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग अब बदलाव को देखते हुए आप पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं।

Source :

aap aadmi party
      
Advertisment