Coronavirus: उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से 10,000 ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की

उत्तराखंड में कोविड—19 (CoronaVirus Covid-19) के लगातार बढ रहे मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने मंगलवार को केंद्र से दस हजार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि राज्य किसी भी आपातस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार रहे.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
uttarakhand CM trivedi

uttarakhand CM trivedi ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोविड—19 (CoronaVirus Covid-19) के लगातार बढ रहे मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने मंगलवार को केंद्र से दस हजार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि राज्य किसी भी आपातस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार रहे.

Advertisment

प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने, हालांकि यह कहा कि राज्य में फिलहाल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है लेकिन केंद्र से 10,000 ऑक्सीजन सिलेंडर देने का अनुरोध किया गया है ताकि भविष्य में हालात बिगड़ने पर भी हम तैयार रहें.

और पढ़ें: उत्तराखंड में Vigilance Department आरटीआई के दायरे से हुआ बाहर

पिछले दिनों में उत्तराखंड में कोविड-19 मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और केवल एक सप्ताह में ही सात सितंबर से 14 सितंबर तक संक्रमित लोगों की संख्या 25,436 से बढकर 33,016 हो गया है. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या दस हजार से ज्यादा है. 

बता दें कि उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 1391 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34,407 हो गया. नौ लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के सर्वाधिक 421 नए मामले देहरादून जिले के हैं जबकि उधमसिंह नगर में 318, नैनीताल में 226 और हरिद्वार में 219 मरीज सामने आए.

संक्रमण से आज राज्स में नौ लोगों की मौन होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 438 हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 23,085 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 10,739 लोगों का इलाज चल रहा है. प्रदेश में कोविड-19 के 145 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं. 

Source : Bhasha

Uttarakhand government Oxygen Cylinder ऑक्सीजन सिलेंडर oxygen उत्तराखंड सरकार कोविड-19 उत्तराखंड covid-19 Uttarakhand
      
Advertisment