सड़कें तबाह होने कारण आवाजाही मुश्किल, इंटरनेट ठप, CM धामी ने खास बातचीत में दिया नुकसान का ब्योरा

न्यूज नेशन से खास बातचीत में सीएम धामी ने बताया सेना यहां पर एक अस्थाई पुल बना रही है, बिजली और इंटरनेट सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है

न्यूज नेशन से खास बातचीत में सीएम धामी ने बताया सेना यहां पर एक अस्थाई पुल बना रही है, बिजली और इंटरनेट सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update

गंगोत्री नदी उफान पर है. यहां से धराली करीब 40 किलोमीटर दूर है. इस दौरान यातायात पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. रास्ते पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. इस बीच सीएम पुष्क सिंह धामी ने हालात का जायजा लिया. उन्होंने यहां पर पीड़ित लोगों से हालचाल लिया. इसके साथ बचाव अभियान में तेजी लाने को कहा है. न्यूजनेशन की टीम ने सीएम धामी से खास बातचीत की. सीएम ने बताया कि अब तक करीब 190 लोगों को बचाया जा सका है. जब बाढ़ आई तो अलग- अलग जगह से सेना ने रेस्क्यू किया गया है.

Advertisment

हालात का जायजा लिया

सीएम ने बताया कि मंगलवार को यहां पर एक पूजा थी, इसके कारण हताहत की संख्या कम हुई. सेना यहां पर एक अस्थाई पुल बना रही है. इसके साथ बिजली और इंटरनेट की व्यवस्था को सुधारने का प्रयास हो रहा है. आर्मी कैंट को भी नुकसान पहुंचा है. इस पर सीएम ने कहा कि मदकानी नदी के कारण सेना का पूरा कैंप तबाह हो गया. इस दौरान सीएम ने पीड़ितों से  बातचीत की और हालात का जायजा लिया. 

कई टीमें एयरपोर्ट पर मौजूद

बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीमों के जज्बे की बदौलत अब तक 190 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.  वहीं बाकी लोगों को बचाने के लिए टीम लगी हुई हैं. भूस्खलन की वजह से लोगों तक सहायता पहुंचाना कठिन हो रहा है. भटवाड़ी में उत्तरकाशी-हर्सिल का रास्ता पूरा का पूरा से बह गया. इसकी जगह वैकल्पिक रास्ते की तलाश हो रही है. सीएम ने बताया कि एनडीआरएफ अधिकारी ने जानकारी दी कि कई टीमें इस वक्त एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. पीएम मोदी ने धारली तबाही का ब्योरा लिया है. पीएम मोदी ने हरसंभव सहायता पहुंचाने का भरोसा दिया.

cm dhami cm dhami government CM Dhami In uttarakhand
      
Advertisment