CM धामी के निर्देश पर धराली में आपदा प्रभावितों को मिली आर्थिक मदद, 5-5 लाख रुपये के चेक बांटे

धराली गांव में जाकर आपदा प्रभावितों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए. 98 प्रभावितों के लिए सहायता राशि दी गई.

धराली गांव में जाकर आपदा प्रभावितों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए. 98 प्रभावितों के लिए सहायता राशि दी गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
dhami

प्रभावितों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए(social media)

उत्तराखंड के धराली में पांच अगस्त को बड़ी आपदा सामने आई. यहां पर बादल फटने के बाद एक पूरा गांव तबाह हो गया. सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, धराली गांव के आपदा प्रभावित परिवारों को पांच-पांच लाख रूपये की दर से सहायता राशि का वितरण शुरू कर दिया गया है. जिलाधिकारी प्रशांत आर्य तथा क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान ने सोमवार को धराली गांव में जाकर आपदा प्रभावितों को सहायता राशि के चेक वितरित किए. 

Advertisment

चेक मौके पर वितरण के लिए भेजे गए थे

धराली में आपदा प्रभावित 98 प्रभावितों के लिए सहायता राशि के चेक मौके पर वितरण के लिए भेजे गए थे. चेक वितरण की कार्रवाई अभी भी चल रही है. प्रशासन की ओर से बनाए गए राहत शिविरों सोमवार को प्रभावित लोगों के साथ जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट ने भोजन किया और कहा कि शासन-प्रशासन दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ है. 

 

dhami in uttrakhand

 

हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं

आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. प्रभावित क्षेत्र में आम जीवन को पटरी पर लाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे है. राहत शिविरों में प्रभावितों के रहने-खाने तथा चिकित्सा सहायता की समुचित व्यवस्था की गई है.धराली गांव के आपदाग्रस्त क्षेत्र में प्रशासन की ओर से बनाए गए राहत शिविरों में पीड़ितों के रहने, भोजन और चिकित्सा की उचित व्यवस्था की गई है. आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाए जा    रहे हैं. प्रभावित क्षेत्र में आम जीवन को पटरी पर लाने के लिए सभी  प्रयास किए जा रहे है.

ये भी पढे़ं: 'परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान का पारंपरिक काम', भारतीय विदेश मंंत्रालय ने दिया करारा जवाब

ये भी पढे़ं: Air India ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली से वाशिंगटन डीसी जाने वाली सभी उड़ानें 1 सितंबर से बंद, कंपनी ने बताई ये वजह

 

 

Uttarakhand CM Dhami cm dhami CM Dhami In uttarakhand
      
Advertisment