Cloudburst in Uttarkashi: गंगोत्री नदी उफान पर है. यहां पर रास्ते बंद हो चुके हैं. इस जगह से धराली करीब 40 किलोमीटर है. सभी विकल्प बंद होने के कारण अब पहाड़ को पार करके धराली तक पहुंचा जा सकता है. न्यूजनेशन की टीम ने यहां पर हालात का जायजा लिया. लोगों से बातचीत के दौरान पता चला रास्ता बंद होने से लोगों को यातायात में परेशानी सामना करना पड़ रहा है. लोगों को पहाड़ को क्रॉस करके धराली की ओर का रास्ता तय करना पड़ रहे हैं.
बिना थके पूरी जान लगाकर रेस्क्यू में जुटी
लोगों ने बताया कि लैंडस्लाइड होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि धराली में बादल फटने के बाद से चारों ओर तबाही का मंजर देखा जा रहा है. सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और बाकी टीमें बिना रुके, बिना थके पूरी जान लगाकर रेस्क्यू में जुटी हैं. यहां पर फंसे लोगों को को जल्द से जल्द बाहर निकालने का प्रयास हो रहा है.
190 लोगों को सुरक्षित निकाला
रेस्क्यू टीमों के जज्बे की बदौलत अब तक 190 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं बाकी लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीमें लगी हुई हैं. भूस्खलन के कारण ये रास्ते में फंसी हुई हैं. भटवाड़ी में उत्तरकाशी-हर्सिल का रास्ता पूरा का पूरा बह गया. इसे जल्द से जल्द बनाने का प्रयास हो रहा है. बाकी टीमें भी मौके पर पहुंचकर मदद पहुंचाएं, इसके लिए टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. यहां पर हर हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ अधिकारी ने जानकारी दी कि कई टीमें इस वक्त एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. पीएम मोदी ने धारली तबाही का ब्योरा लिया. सीएम धामी से पूरी जानकारी ली. पीएम मोदी ने हरसंभव सहायता पहुंचाने का भरोसा दिया है. पीएम मोदी हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं.