New Update
जम्मू-कश्मीर में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. प्रशासन ने अगले 56 घंटे तक हाई अलर्ट जारी किया गया. मौसम विभाग ने 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश आशंका जताई. इसके कारण जम्मू संभाग में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए. वहीं वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई. पहाड़ी इलाकों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई. प्रशासन ने नहरों, नालों और रानी इमारतों के आसपास न जाने सख्त हिदायत दी है. आपको बता दें कि 14 अगस्त को किश्तवाड़ के चसोटी गांव मे भी बादल फटने से तबाही मचा दी. इस घटना में अब तक 65 लोगों की मौत हो गई. 200 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. 500 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है जबकि 180 घायल हैं.