मसूरी में 28 जुलाई को हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्री का सम्मेलन, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम व पूर्वोत्तर के कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है.

इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम व पूर्वोत्तर के कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मसूरी में 28 जुलाई को हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्री का सम्मेलन, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (फाइल फोटो)

हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों का एक सम्मेलन 28 जुलाई को बुलाया गया है. इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी. इसकी शुक्रवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की गई. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा करते हुए कहा कि मसूरी के हिल रिसॉर्ट में एक दिवसीय सम्मेलन में वित्त आयोग और नीति अयोग के प्रमुख भी भाग लेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर बड़ी कार्रवाई, बीजेपी ने अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किया

इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम व पूर्वोत्तर के कुछ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है. यह पता नहीं चला है कि जम्मू एवं कश्मीर का कौन प्रतिनिधित्व करेगा.

यह भी पढ़ें- गैरसैण को स्थाई राजधानी की मांग को लेकर हरीश रावत ने दी गिरफ्तारी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बैठक में हिमालयी राज्यों से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ उनके समाधान पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन में अलग हिमालयी नीति के मुद्दे पर भी चर्चा होगी, जो कि पहाड़ी राज्यों का लंबे समय से मुद्दा रहा है.

यह वीडियो देखें- 

Mussoorie Himalayan states Chief Minister Trivendra Singh Rawat Uttarakhand
Advertisment