logo-image

गंगा में बहने से बाल-बाल बचे उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन, देखें वीडियो

उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग संगम पर गिरते-गिरते बच गए. चीफ जस्टिस को सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह ने अपनी सूझबूझ से पकड़ लिया.

Updated on: 29 Feb 2020, 07:25 PM

देवप्रयाग:

उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग संगम पर गिरते-गिरते बच गए. चीफ जस्टिस को सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद शाह ने अपनी सूझबूझ से पकड़ लिया. इस कारण वह गिरने से बच गए. नहीं तो बड़ा हादया हो सकता था. दरअसल, चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन देवप्रयाग में रघुनाथ मंदिर दर्शन करने गए थे.

यह भी पढ़ें- 14 महीने में अफगानिस्तान छोड़ देगी अमेरिकी सेना, तालिबान से समझौते का पहला ड्राफ्ट जारी

उसके बाद उन्होंने संगम पर जाकर दर्शन करने की इच्छा जाहिर की. सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि वहां काई जमी थी. उन्होंने उनको मना भी किया, लेकिन उनके इच्छा जाहिर करने पर पूरी सतर्कता के साथ उनके पीछे ही खड़े रहे.

जैसे ही चीफ जस्टिस आगे बढ़े काई के कारण उनका पैर फिसल गया. उनके पीछे खड़े सीओ प्रमोद शाह ने उनको सहारा दिया. चीफ जस्टिस ने भी घाट पर लगी लोहे की चेन को पकड़कर खुद को संभाला. गनीतम रही कि सीओ ने पहले ही सतर्कता बरत ली और सूझबूझ से चीफ जस्टिस को गिरने से संभाल लिया.