यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाए केन्द्र सरकार: कर्नल कोठियाल

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया है. उन्होंने अपने टवीट में लिखा है कि रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया है. उन्होंने अपने टवीट में लिखा है कि रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स

author-image
Sunder Singh
New Update
kothiyal1

file photo( Photo Credit : News Nation)

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया है. उन्होंने अपने टवीट में लिखा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स और व्यवसाई कीव एवं यूक्रेन के अन्य शहरों में फंस गए हैं. हम सरकार से अपील करते हैं कि बातचीत कर हर भारतवासी और उत्तराखंडी को जल्द से जल्द सुरक्षित वापिस लाया जाए. क्योंकि अब उनका वहां रहना खतरे से खाली नहीं है. किसी भी पार्टी को ऐसे में राजनीति नहीं करनी चाहिए. क्योंकि ये समय अपने देशवासियों को सुरक्षित वापस वतन लेकर आने का है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब इन कर्मचारियों पर मेहरबान हुई सरकार, मिलेंगे 30 हजार रुपए

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घडी राजनीति करने की नहीं बल्कि पूरे देश और प्रदेश के सभी राजनीतिक संगठनों को एक होने की है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस संकट से दहली हुई है और हम सब ऐसी घडी में शांति बहाली की अपील करते हैं. कोठियाल ने केन्द्र सरकार से भी अपील करते हुए सभी भारतीयों को सुरक्षित रेस्क्यू करने की बात भी कही. राज्य में चुनाव हो चुके हैं अब राजनीति की बात करना नतीजे आने से पहले गलत होगा. इसलिए उन्होने ट्वीट के माध्यम से भारत सरकार से अपील की है कि देश सहित उनके राज्य उत्तराखंड के स्टूडेंट्स को वापस लाया जाए.

कर्नल कोठियाल ने चिंता व्यक्त की है कि उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है. उनके पास कई लोगों के फोन भी आए हैं. इसलिए वे अपील करते हैं कि धैर्य बनाए रखें. क्योंकि सभी स्टूडेंट्स सुरक्षित वतन लौट जाएंगे. उन्होने केन्द्र सरकार से ये भी अपील की है कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को फ्री वापस लाया जाए. क्योंकि खबर मिल रही है कि फ्लाइट की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. 

Source : News Nation Bureau

russia ukraine Vladimir Putin AAP NEWS russia ukraine war
      
Advertisment