रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश जा रही एक बस कौडियाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में 27 लोग सवार थे. जिनमे से पांच लोग घायल हो गए. दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने से हुई. बस चालक की चतुराई के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. जैसे ही ड्राइवर को ब्रेक फेल होने का पता चला तो उसने बस को पहाड़ से टकरा दिया.
बस पलटने के कारण कौडियाला में भयंकर जाम लग गया. घायलों को ऋषिकेश भेजा गया है. देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रही बस कौड़ियाला में ब्रेक फेल होने से पलटी जिसमें 3 लोग घायल हो गया. वहीं देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही एक अन्य बस देर शाम मोहन झाला के पास ब्रेक फेल होने से पलट गई. इसमें तीन लोग घायल हो गए.
जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बस देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही थी. जिसका नं uk 07 pc 0149 था. जो कौड़ियाला के पास ब्रेक फेल होने की वजह से पलट गई. चौकी ब्यसी व चौकी शिवपुरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची. जहां घायलों को 108 सुविधा से ऋषिकेश भिजवाया.
घायलों के नाम राव बहादुर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ढोला मध्य प्रदेश उम्र 31 वर्ष , शशिभूषण पुत्र बची राम निवासी राणा हार कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल उम्र 53 वर्ष , रविंदर पुत्र रामकुमार सैनी निवासी बिजनौर उम्र 38 वर्ष घायल हो गए.
Source : News Nation Bureau