खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते दिखें पवन सिंह और मोनालिसा, गाने ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
Ben Stokes: शून्य पर तो कई बार आउट हुए बेन स्टोक्स, लेकिन इस बार जो हुआ वैसा पहले कभी नहीं हुआ
"मेट्रो... इन डिनो" पब्लिक रिएक्शन : सेकंड हाफ ने जीता दिल, कहीं-कहीं धीमी पड़ी फिल्म
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए इंडियन ऑयल 36,000 रिटेल आउटलेट्स पर सौर ऊर्जा का कर रहा उपयोग : हरदीप पुरी
Satta Matka King Faridbad Result: शुक्रवार दोपहर इन नंबर वालों की चमकी किस्मत, देखें डीपीबॉस विजेताओं की लिस्ट
'Low-Poo, No-Poo' क्या है जो तेजी से हो रहा है ट्रेंड, जानिए क्या है इसका नहाने से कनेक्शन
दिलजीत दोसांझ पर हटा अस्थायी बैन, तो वरुण धवन ने शेयर की 'बॉर्डर 2' सेट से तस्वीरें
Delhi Weather News : दिल्ली-NCR में अगले 6 दिन मूसलाधार बारिश, UP से Bihar तक भारी वर्षा
एनपीएस के तहत मिलने वाले कर लाभ यूपीएस पर भी होंगे लागू : वित्त मंत्रालय

रुद्रप्रयाग में ब्रेक फेल होने से कई जगह बस पलटी

रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश जा रही एक बस कौडियाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में 27 लोग सवार थे. जिनमे से पांच लोग घायल हो गए. दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने से हुई. बस चालक की चतुराई के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश जा रही एक बस कौडियाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में 27 लोग सवार थे. जिनमे से पांच लोग घायल हो गए. दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने से हुई. बस चालक की चतुराई के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
रुद्रप्रयाग में ब्रेक फेल होने से कई जगह बस पलटी

रुद्र प्रयाग में पलटी बस।

रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश जा रही एक बस कौडियाला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में 27 लोग सवार थे. जिनमे से पांच लोग घायल हो गए. दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने से हुई. बस चालक की चतुराई के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. जैसे ही ड्राइवर को ब्रेक फेल होने का पता चला तो उसने बस को पहाड़ से टकरा दिया.

Advertisment

बस पलटने के कारण कौडियाला में भयंकर जाम लग गया. घायलों को ऋषिकेश भेजा गया है. देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रही बस कौड़ियाला में ब्रेक फेल होने से पलटी जिसमें 3 लोग घायल हो गया. वहीं देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही एक अन्य बस देर शाम मोहन झाला के पास ब्रेक फेल होने से पलट गई. इसमें तीन लोग घायल हो गए.

जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बस देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रही थी. जिसका नं uk 07 pc 0149 था. जो कौड़ियाला के पास ब्रेक फेल होने की वजह से पलट गई. चौकी ब्यसी व चौकी शिवपुरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची. जहां घायलों को 108 सुविधा से ऋषिकेश भिजवाया.

घायलों के नाम राव बहादुर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ढोला मध्य प्रदेश उम्र 31 वर्ष , शशिभूषण पुत्र बची राम निवासी राणा हार कीर्ति नगर टिहरी गढ़वाल उम्र 53 वर्ष , रविंदर पुत्र रामकुमार सैनी निवासी बिजनौर उम्र 38 वर्ष घायल हो गए.

Source : News Nation Bureau

haridwar bus accident haridwar news haridwar bus accident
      
Advertisment