देहरादून में एक शादी में दूल्हा और दुल्हन कोरोना पॉजिटिव

नवदंपती को कुल देवता की पूजा के लिए हिमाचल प्रदेश जाना था, इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें दोनों संक्रमित पाए गए. इसके बाद दूल्हे की मां, बहन भी संक्रमित निकलीं.

नवदंपती को कुल देवता की पूजा के लिए हिमाचल प्रदेश जाना था, इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें दोनों संक्रमित पाए गए. इसके बाद दूल्हे की मां, बहन भी संक्रमित निकलीं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Bride and groom Corona positive

देहरादून में एक शादी में दूल्हा और दुल्हन कोरोना पॉजिटिव( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देहरादून में एक शादी कोरोना का केंद्र बन गई है. न केवल शादी में शामिल कई रिश्तेदार संक्रमित हुए, बल्कि कोरोना की वजह से दो लोग की मौत भी हो गई. अब जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमें कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुटी हुई हैं. जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को दून के कोतवाली सदर इलाके में एक सैन्य अधिकारी की बेटी और मर्चेंट नेवी में तैनात एक युवक की शादी हुई थी.

Advertisment

नवदंपती को कुल देवता की पूजा के लिए हिमाचल प्रदेश जाना था, इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें दोनों संक्रमित पाए गए. इसके बाद दूल्हे की मां, बहन भी संक्रमित निकलीं. रिश्तेदारों को बताया गया तो उन्होंने भी कोरोना जांच कराई. इसमें मौसा, मौसी, मामा और मामी पॉजिटिव पाए गए. इसी बीच मौसा अहमदाबाद में एक अस्पताल में भर्ती हुए और दो दिसंबर को उनका निधन हो गया.

इसके बाद दून में दूल्हे के मामा की भी मौत हो गई. विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो शादी में आए लोग को ट्रेस किया गया. शादी में कुल 70 लोग शामिल हुए थे. वहीं, अब तक दूल्हा-दुल्हन समेत कुल नौ लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Source : News Nation Bureau

उत्तराखंड न्यूज bride and groom देहरादून न्यूज coronavirus positive Bride and groom coronavirus positive wedding in Dehradun दूल्हा-दुल्हन मिले कोरोना संक्रमित
      
Advertisment