हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के नाना की संपत्ति पर बवाल, डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

जब बैनामा करने की बात आई तो दिनेश जुयाल टरकाने लगा. बाद में जब खरीददार ने प्रापर्टी के असली मालिक से बात की तो पता चला कि जमीन स्वामी ने तो कोई सौदा किया ही नहीं है

जब बैनामा करने की बात आई तो दिनेश जुयाल टरकाने लगा. बाद में जब खरीददार ने प्रापर्टी के असली मालिक से बात की तो पता चला कि जमीन स्वामी ने तो कोई सौदा किया ही नहीं है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के नाना की संपत्ति पर बवाल, डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के नाना की करोड़ों रुपये की जमीन खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में उत्तराखंड पुलिस ने एसआईटी से जांच कराई और जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद रविवार को देहरादून के क्लेमेंटाउन थाने में धोखाधड़ी के जरिए जमीन हड़पने का मामला दर्ज कर लिया गया है. गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने आईएएनएस को बताया, "प्रथम दृष्ट्या आरोप सही पाए गए हैं. लिहाजा इसमें एफआईआर दर्ज करना जरूरी था. अभी विस्तृत जांच कराई जा रही है. फिलहाल किसी को गिफ्तार नहीं किया गया है."

Advertisment

आईजी गढ़वाल रेंज ने आगे कहा, "जिस मध्यस्थ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसका नाम दिनेश जुयाल है. जिस जमीन को लेकर अब थाने तक मामला आया है, उसका सौदा करीब 39 करोड़ रुपये में दिनेश जुयाल नामक डीलर ने करवाया था. इसका बाकायदा एग्रीमेंट हुआ था. 29 अप्रैल से चार जुलाई के बीच करीब 6 करोड़ 25 लाख रुपये भी दे दिए गए थे." क्लेमेंटाउन थाना पुलिस के मुताबिक, "जब बैनामा करने की बात आई तो दिनेश जुयाल टरकाने लगा. बाद में जब खरीददार ने प्रापर्टी के असली मालिक से बात की तो पता चला कि जमीन स्वामी ने तो कोई सौदा किया ही नहीं है."

उल्लेखनीय है कि बिंबट परिवार की क्लेमेंटाउन में करीब 20 बीघा जमीन है. 19 जनवरी तक यह जमीन सारा अली खान की मां अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिंबट के नाम थी. अमृता सिंह और उनकी मौसी ताहिरा बिंबट के बीच इसी प्रापर्टी को लेकर झंझट चल रहा है. इसी बीच मधुसूदन बिंबट की 19 जनवरी को मृत्यु हो गई. जिसके बाद जमीन का मालिकाना हक ताहिरा बिंबट को मिल गया था. इसी बीच प्रापर्टी डीलर दिनेश जुयाल ने बीच में आकर यह नया शगूफा छोड़ दिया. फिलहाल मामले की जांच जारी है. अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sara Ali Khan Amrita Singh Bollywood Actress SARA Ali Khan Uttarakhand SIT
      
Advertisment