उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने वोटिंग से दस दिन पहले अपने 33 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

पिछले दिनों राज्य में कांग्रेस से कई नेताओं ने नाता तोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था। बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में कांग्रेस से आए बागियों में से 13 को टिकट दिया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने वोटिंग से दस दिन पहले अपने 33 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

चुनाव से ठीक पहले बीजेपी उत्तराखंड में उठापटक जारी है। विधानसभा चुनाव से 10 दिन पहले रविवार को बीजेपी ने 33 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है।

Advertisment

इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बीजेपी ने छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है।

जिन नेताओं को पार्टी से बाहर किया गया है उनमें सत्येंद्र सिंह राणा, महेश पनवार, मुरली लाल भट्ट, बिहारी लाल नौटियाल, विजय बहादुर सिंह रावत, हरीश नौटियाल जैसे नाम शामिल हैं।

प्रदेश पार्टी अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा है कि इससे पार्टी के चुनाव अभियान और चुनावी तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बता दें कि पिछले दिनों राज्य में कांग्रेस से कई नेताओं ने नाता तोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था। बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों वाले उत्तराखंड में कांग्रेस से आए बागियों में से 13 को टिकट भी दिया है। इसी कारण बीजेपी के कई नेता टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे थे।

गौरतलब है कि 17 नेताओं को पहले निकाला गया था। इस प्रकार अब तक कुल 50 नेताओं को बीजेपी से निकाला जा चुका है। कई सीटों पर बीजेपी के बागी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और उन्हें मनाने की कोशिशें नाकाम हो गई हैं।

इस बीच चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में 4 रैलियां हैं। 10 फरवरी को हरिद्वार में, 11 फरवरी को पिथौरागढ़ में, 12 फरवरी श्रीनगर, गढ़वाल और रूद्रपुर में मोदी जनसभा को संबोधिक करेंगे।

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand Election Uttarakhand
      
Advertisment