उत्तराखंड: गढ़वाल से बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत की गाड़ी पलटी

उत्तराखंड: गढ़वाल से बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत की गाड़ी पलटी

उत्तराखंड: गढ़वाल से बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत की गाड़ी पलटी

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
उत्तराखंड: गढ़वाल से बीजेपी सांसद तीरथ सिंह रावत की गाड़ी पलटी

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : ANI)

उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद तीरथ सिंह रावत की कार दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 7:30 बजे हुई. बताया जा रहा है कि वो दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे. सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अयोध्या फैसले पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस हादसे में उनकी कार पूरी तरह पलट गई. इस सड़क हादसे में वे बेहोश हो गए. गनीमत रही कि सांसद को ज्यादा चोट नहीं आई. हादसा होते ही मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और हॉस्पिटल में भर्ती कराया. उनकी हिप्स बोन में हल्की चोट आई हैं.

सांसद तीरथ सिंह का चिकित्सा परीक्षण करने वाले डॉक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि उनके हिप्स बोन में चोट आई है. उनकी सभी जांच कर ली गई हैं. सभी रिपोर्ट नॉर्मल हैं. हालांकि इसके बावजूद भी उन्हें हायर सेंटर में जांच कराने की सलाह दी गई है. उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

BJP Uttarakhand News Garhwal
      
Advertisment