उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी स्कूल वैन, 10 बच्चों की मौत

यह घटना टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदन नेगी और जलवाल गांव के बीच हुई है.

यह घटना टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदन नेगी और जलवाल गांव के बीच हुई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
उत्तराखंड के टिहरी में बड़ा हादसा, खाई में गिरी स्कूल वैन, 10 बच्चों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा हो गया है. मंगलवार सुबह खाई में स्कूल वैन गिरने से 10 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना टिहरी के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मदन नेगी और जलवाल गांव के बीच हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लक्ष्मण झूला को बनाने के लिए बनी टीम, CM ने दी 3 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति

बताया जा रहा है कि आज सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक वैन खाई में गिर गई. हादसे के वक्त स्कूल वैन में 20 बच्चे सवार थे. यह वैन बच्चों के मदन नेगी के एक स्कूल में ले जा रही थी. इस हादसे में पहले एक बच्चे की मौत की खबर थी, लेकिन बाद में मरने वालों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- एक दिन में मिला 4 तेंदुओं का शव, जहर देकर मारने की आशंका

कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह वैन कौन से स्कूल की थी. मृतकों बच्चों की भी अभी पहचान नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

यह वीडियो देखें- 

Uttarakhand Accident Tihri Gadhwal
Advertisment