logo-image

हरिद्वार में धर्म परिवर्तन के शक में बजरंग दल ने हाईवे का किया चक्का जाम

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बसों में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया था, किसी को शक न हो इसलिए ट्रिप का बहाना बनाया गया.

Updated on: 26 Dec 2018, 11:47 AM

नई दिल्ली:

हरिद्वार में 300 से ज्यादा बच्चों को लेकर जा रही चार बसों का बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोक कर हाईवे पर चक्का जाम  कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि बजरंगदल के लोगों ने इस घटना पर बच्चों का धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाया है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बसों में बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया था, किसी को शक न हो इसलिए ट्रिप का बहाना बनाया गया. साथ ही बस पर किसी स्कूल को लेकर बोर्ड भी नहीं लगा है.

यह भी पढ़ें- SabseBadaMudda Live: क्या धर्म परिवर्तन से मिलेगा इंसाफ?

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि संदीप नाम का एक शख्स पहले भी धर्म परिवर्तन के खेल में शामिल रहा है और इस मामले के तार उसी से जुड़े हैं. वहीं एक साथ इतने बच्चों के मूवमेंट पर उत्तराखंड पुलिस के हाथ पांव भी फूल गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर बच्चों को देहरादून क्यों ले जाया जा रहा था.