उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद नहीं थम रहा कलह, अयेंद्र शर्मा के समर्थकों ने की पार्टी दफ्तर पर तोड़फोड़

अयेंद्र सहसपुर से टिकट चाहते हैं जबकि यहां से किशोर उपाध्याय को टिकट दिया गया है। समर्थकों की मांग है कि किशोर को टिहरी से चुनाव लड़वाया जाए।

अयेंद्र सहसपुर से टिकट चाहते हैं जबकि यहां से किशोर उपाध्याय को टिकट दिया गया है। समर्थकों की मांग है कि किशोर को टिहरी से चुनाव लड़वाया जाए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद नहीं थम रहा कलह, अयेंद्र शर्मा के समर्थकों ने की पार्टी दफ्तर पर तोड़फोड़

उत्तराखंड में कांग्रेस के 63 सीटों के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद से पार्टी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता अयेंद्र शर्मा के समर्थकों ने सोमवार को एक बार फिर देहरादून में पार्टी कार्यालय़ पर जमकर हंगामा मचाया और तोड़ फोड़ की।

Advertisment

अयेंद्र सहसपुर से टिकट चाहते हैं जबकि यहां से किशोर उपाध्याय को टिकट दिया गया है। समर्थकों की मांग है कि किशोर को टिहरी से चुनाव लड़वाया जाए।

अयेंद्र टिकट बदलवाने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। विरोध करने वालों में नवीन बिष्ट के समर्थक भी शामिल हैं। उनके पसंदीदा कैंट सीट से सुर्यकांत धस्माना को टिकट दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी टिकटों पर फैसला शनिवार को दिल्ली में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ। उत्तराखंड के 70 सीटों में कांग्रेस 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय तोड़-फोड़, 63 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है कांग्रेस

Source : News Nation Bureau

congress Uttarakhand Sonia Gandhi Harish Rawat
Advertisment