logo-image

उत्तराखंड में प्रतिबंधित सैटेलाईट फोन के साथ एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गिरफ्तार

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में पुलिस ने एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को सैटेलाईट फोन के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे से पहले इस संदिग्ध विदेशी को पकड़ा गया है।

Updated on: 13 Sep 2017, 09:24 PM

highlights

  • 'भारतीय टेलीग्राफ एक्ट' और 'भारतीय वायरलेस एक्ट' के तहत नाम दर्ज कर हिरासत में लिया
  • पुलिस ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियन दूतावास से भी उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में पुलिस ने एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को सैटेलाईट फोन के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे से पहले इस संदिग्ध विदेशी को पकड़ा गया है।

गौरतलब है कि भारत में सुरक्षाबलों के अलावा किसी भी व्यक्ति को सैटेलाईट फोन रखने और उपयोग करने की इजाजत नहीं है। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस ने इस ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड निवासी इयान जॉन को मंगलवार रात बद्रीनाथ के अल्कापुरी इलाके से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

उस विदेशी नागरिक को 'भारतीय टेलीग्राफ एक्ट' और 'भारतीय वायरलेस एक्ट' के तहत नाम दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियन दूतावास से भी उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि वह कुछ विदेशी नागरिकों के साथ यहां घूमने आया था।

और पढ़ें: लखनऊ में शौचालय न होने पर बीडीओ ने काटे 36 बिजली कनेक्शन