उत्तराखंड में प्रतिबंधित सैटेलाईट फोन के साथ एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गिरफ्तार

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में पुलिस ने एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को सैटेलाईट फोन के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे से पहले इस संदिग्ध विदेशी को पकड़ा गया है।

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में पुलिस ने एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को सैटेलाईट फोन के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे से पहले इस संदिग्ध विदेशी को पकड़ा गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
उत्तराखंड में प्रतिबंधित सैटेलाईट फोन के साथ एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गिरफ्तार

प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन के साथ ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गिरफ्तार, प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)

उत्तराखंड के बद्रीनाथ में पुलिस ने एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को सैटेलाईट फोन के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराखंड दौरे से पहले इस संदिग्ध विदेशी को पकड़ा गया है।

Advertisment

गौरतलब है कि भारत में सुरक्षाबलों के अलावा किसी भी व्यक्ति को सैटेलाईट फोन रखने और उपयोग करने की इजाजत नहीं है। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय पुलिस ने इस ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड निवासी इयान जॉन को मंगलवार रात बद्रीनाथ के अल्कापुरी इलाके से प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

उस विदेशी नागरिक को 'भारतीय टेलीग्राफ एक्ट' और 'भारतीय वायरलेस एक्ट' के तहत नाम दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियन दूतावास से भी उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है। बताया जा रहा है कि वह कुछ विदेशी नागरिकों के साथ यहां घूमने आया था।

और पढ़ें: लखनऊ में शौचालय न होने पर बीडीओ ने काटे 36 बिजली कनेक्शन

HIGHLIGHTS

  • 'भारतीय टेलीग्राफ एक्ट' और 'भारतीय वायरलेस एक्ट' के तहत नाम दर्ज कर हिरासत में लिया
  • पुलिस ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियन दूतावास से भी उस व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी

Source : News Nation Bureau

australia uttrakhand badrinath Australian Citizen Satellite Phone Uttrakhand Police alkapuri
      
Advertisment