उत्तराखंड मुफ्त स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाला पहला राज्य बनेगा, कल से 'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' शुरू

इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी यानी 23 लाख परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी यानी 23 लाख परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
उत्तराखंड मुफ्त स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाला पहला राज्य बनेगा, कल से 'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' शुरू

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (फाइल फोटो)

'अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना' के तहत सभी प्रदेशवासियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने वाला उत्तराखंड देश का पहला प्रदेश होगा. यह योजना प्रदेश में कल से लागू हो रही है. उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलवाने वाले दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसंबर को शुरू की जा रही इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रूपये के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.

Advertisment

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है और उनके निर्देश पर राज्य के सभी लोगों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तमाम होमवर्क करते हुए योजना तैयार की गई है.

भारत की आर्थिक सामाजिक एवं जातीय जनगणना 2011 में चयनित लगभग 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिये भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना प्रारम्भ की गयी.

और पढ़ें : मध्यप्रदेश में कर्जमाफी पर बोले जावड़ेकर, किसानों को धोखा दे रही है कांग्रेस

इस जनकल्याणकारी योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड के लगभग 5.37 लाख परिवारों को चिन्ह्ति किया गया जिन्हें प्रति परिवार पांच लाख रूपये तक प्रति वर्ष की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं उपचार देने का कार्य प्रारम्भ हो गया है.

मुख्यमंत्री रावत के निर्देश पर आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढाते हुये उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना प्रारम्भ की जा रही है जिसमें प्रदेश के सभी परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस प्रकार उत्तराखण्ड के लगभग 23 लाख परिवारों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

और पढ़ें : BJP राज में किसान, नौजवान, राज्य कर्मचारी सभी वर्गों के लोग परेशान: अखिलेश

यह सुविधा राज्य के सरकारी चिकित्सालयों एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में दी जायेगी. आपात स्थिति में सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिये सीधे भर्ती होने पर यह सुविधा मिलेगी. लेकिन अन्य मामलों में सरकारी चिकित्सालय से रेफर करने के आधार पर निजी चिकित्सालयों से उपचार के लिये यह सुविधा उपलब्ध होगी.

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु सरकार द्वारा सभी सरकारी चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : PTI

Trivendra Singh Rawat Ayushman Bharat Scheme अटल आयुष्मान उत्तराखंड atal ayushman health scheme उत्तराखंड atal ayushman uttarakhand Uttarakhand आयुष्मान भा
Advertisment