उत्तराखंड चुनाव 2017: हरीश रावत के 9 संकल्प, हर माह 2500 रुपये और डाटा के साथ फ्री स्मार्टफोन देने का किया वादा

हरीश रावत ने अपना 9 सूत्रीय संकल्प पत्र की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड के सीएम ने अपने इस चुनावी संकल्प पत्र के जरिए युवाओं, महिलाओं और सैनिकों को लुभाने की भरपूर कोशिश की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
उत्तराखंड चुनाव 2017: हरीश रावत के 9 संकल्प, हर माह 2500 रुपये और डाटा के साथ फ्री स्मार्टफोन देने का किया वादा

हरीश रावत, फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

उत्तराखंड के लिए कांग्रेस ने अब तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। लेकिन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने 9 सूत्रीय संकल्प पत्र की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने देहरादून में शनिवार को अपने संकल्प का ऐलान किया। हरीश रावत ने अपने इस चुनावी संकल्प पत्र के जरिए युवाओं, महिलाओं और सैनिकों को लुभाने की भरपूर कोशिश की है।

Advertisment

युवाओं के लिए संकल्प
प्रशिक्षण और 2500 रु बेरोज़गारी भत्ता
2020 तक हर घर के एक सदस्य को रोज़गार

आपदा से निपटने के लिए खास प्लान

हर गांव में 5 आपदा मित्रों की नियुक्ति
बिजली, पानी, सड़कों का जाल
3 साल में हर गांव तक बिजली, पानी और सड़क

हरीश रावत ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए भी खास ऐलान किये हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण दिये जाएंगे।

और पढ़ें: आगरा से निर्दलीय उम्मीदवार का अजीबोगरीब बयान, कहा मैं जनता को बेवकूफ बनाऊंगा

हरीश रावत ने 9 सूत्रीय संकल्प पत्र में कहा है कि पहाड़ी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। 5 साल में पर्यटकों की संख्या तीन गुना होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने चुनाव जीतने के बाद हर हर नौजवान को फ्री स्मार्टफोन देने का फैसला किया है। जिसमें साल भर कॉलिंग और डाटा फ्री रहेगा।

संकल्प पत्र में मलिन बस्तियों (झुग्गी) का भी खास ख्याल रखा गया है। 2017 तक मलिन बस्तियों के लोगों को मालिकाना हक देने के लिए फैसला किया है।

SC, ST और OBC स्टूडेंट्स को कॉम्पीटिटिव सर्विसेज के लिए अलग से कोचिंग और ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे।

संकल्प पत्र में कहा गया है कि सैनिकों के हितों के लिए मार्च 2018 तक नया सरकारी मंत्रालय बनाया जाएगा।

और पढ़ें: हरीश रावत ने कहा, 'मैं विस्थापित पहाड़ी नहीं, कार्यकर्ताओं की नाराजगी को समझता हूं'

Source : News Nation Bureau

Uttarakhand elections 2017 congress Sankalp patra CM Harish rawat manifesto
      
Advertisment