सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण पर भी सबूत मांगेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने सुना होगा कि कुछ देश 5,000 किलोमीटर या 8,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का विकास कर रहे हैं। पिछले महीने आपने सुना होगा कि पाकिस्तान एक मिसाइल का विकास कर रहा है, जो अंडमान द्वीप को तबाह कर सकता है।'
आपको बता दें की रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शनिवार को इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
ओडिशा तट पर इंटरसेप्टर मिसाइल के सफल परीक्षण के कुछ घंटों बाद मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'लेकिन मेरी भी सुन लीजिए, भारत में मिसाइलों का अकाल नहीं पड़ा है और आज हमारे वैज्ञानिकों ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिससे पूरा देश गौरवान्वित है।'
विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
मोदी ने कहा, 'आज जिस इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण हुआ है, वह दुश्मनों की मिसाइलों को आसमान में 150 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही मार गिराने में सक्षम है। केवल चार या पांच देश ही इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं।'
भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) में जाकर 29 सितंबर को किए सर्जिकल स्ट्राइक का विपक्ष द्वारा सबूत मांगे जाने की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मिसाइल परीक्षण का भी सबूत मांग सकती है।
मोदी ने कहा, 'हमें नहीं पता कि हमारी विरोधी कांग्रेस कब कौन सी नई मांग कर दे। वे इस बात का सबूत मांगेंगे कि मिसाइल आसमान में 150 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचा था। वह आने वाली मिसाइल को ध्वस्त करने के भी सबूत मांगेगी।'
और पढें: मुलायम का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं अमर सिंह, पीएम मोदी की तारीफ की
उन्होंने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पूरी दुनिया भारत की ताकत देखकर अभिभूत है। लेकिन कुछ नेता हैं, जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल किए और उसका सबूत मांगा।' नरेंद्र मोदी ने कहा, 'क्या यह हमारे वीर जवानों, देश की उपलब्धि तथा आत्मसम्मान का अपमान नहीं है?'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस की सरकार पर उत्तराखंड के विकास को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया और प्रदेश की जनता से विकास, विद्युत, कानून व्यवस्था व सड़क सुनिश्चित करने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।
और पढ़ें: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का पीएम को चेतावनी, कहा मोदी की जन्मकुंडली हमारे पास
उन्होंने कहा, 'कोई व्यापारी किसी चीज के लिए 20 के बदले 25 रुपये ले सकता है या सरकार को कर के रूप में 100 के बदले 80 रुपये ही दे सकता है। लेकिन कारोबारियों के चलते नहीं, बल्कि राजनेताओं के भ्रष्टाचार के चलते देश का सर्वाधिक नुकसान होता है।'
मोदी ने कहा, 'ऐसे राजनेताओं के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी, जो अपने प्रभाव का इस्तेमाल देश की संपदा लूटने के लिए करते हैं। मैं जानता हूं कि 70 साल से देश लूट रहे लोगों के खिलाफ लड़ाई में दिक्कतें आएंगी। लेकिन हमारी लड़ाई जारी रहेगी।'
और पढ़ें: पीएम के गूगल वाले बयान पर अखिलेश-राहुल का हमला, कहा- दूसरों की जानकारियां इकट्ठी करना उन्हें पसंद है
प्रधानमंत्री हालांकि भाजपा शासित मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले, छत्तीसगढ़ के धान व नान घोटाले और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आईएसआई के 11 एजेंटों के मध्यप्रदेश में पकड़े जाने और दो संदिग्धों के भाजपा से नाते को नजरअंदाज कर गए। यह उनकी मजबूरी है।
उधर, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अपराधियों को शरण देने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने सपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने जोर दिया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो भाजपा विकास का सूत्रपात करेगी।
और पढ़ें: पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 73 सीटों पर 64 प्रतिशत हुई वोटिंग
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर कटाक्ष, कांग्रेस तो मिसाइल परीक्षण का भी सबूत मांगेगी
- पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा किये जाने को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
Source : IANS