अरविन्द पांडेय, खेल और शिक्षा मंत्री की ताज़ा ख़बर

अरविन्द पांडेय, खेल और शिक्षा मंत्री की ताज़ा ख़बर

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
Arvind Pandey

Arvind Pandey ( Photo Credit : News Nation )

 अरविंद पांडे (Arvind Pandey) एक राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ  भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के सदस्य हैं. अरविंद पांडे (Arvind Pandey) का जन्म बाजपुर (Bajpur) में हुआ था. वर्तमान में पांडे उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार में प्राथमिक शिक्षा और खेल मंत्र (Primary Education and Sports Minister)  हैं. पांडे के खिलाफ कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हो रखें हैं. पांडे उत्तराखंड (Uttarakhand) विधान सभा के सदस्य हैं, जो उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर, उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्र से हैं.  जम्मू-कश्मीर में सिख युवतियों के मतांतरण के मसले पर अब उत्तराखंड में भी सियासत गर्मा गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया।

Advertisment

Source : News Nation Bureau

education minister uttarakhand Arvind Pandey
      
Advertisment