logo-image

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन, पत्नी मधुलिका रावत भी रहीं साथ

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ आज बाबा केदारनाथ के दर्शन किए.

Updated on: 18 Sep 2019, 01:36 PM

केदारनाथ:

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ आज बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. सेना प्रमुख आज सुबह MI-17 हेलीकॉप्टर के जरिए करीब 9:20 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां मंदिर समिति ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने केदारनाथ मंदिर में करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की. इस दौरान आर्मी चीफ के साथ उनके पारिवारिक सदस्य भी पूजा में सम्मलित हुए.

यह भी पढ़ेंः रणभूमि में इस देवी का नाम लेते ही कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों की शक्ति हो जाती है दोगुनी, जानें रहस्य

इसके बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मुख्य पुजारी केदार लिंग से केदारनाथ धाम के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बीकेटीसी और प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत की. उनके के साथ पत्नी के अलावा अन्य सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे. जिला प्रशासन ने थल सेनाध्यक्ष के दौरे को देखते हुए सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए. 

यह भी पढ़ेंः भारत में घुसपैठ कराने की पाकिस्तानी BAT की कोशिश को सुरक्षाबलों ने कैसे किया नाकाम, देखें VIDEO

इसके बाद जनरल बिपिन रावत बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए. उन्होंने जोशीमठ से बद्रीनाथ जाने के लिए उड़ान भरी. सेना प्रमुख आज सेना कैंप रात्रि विश्राम करेंगे. जनरल रावत एक रात जोशीमठ प्रवास के बाद कल गंगोत्री धाम जाएंगे.