Advertisment

उत्तराखंड: मानसून सत्र से पहले विधायकों की होगी कोविड-19 जांच

उत्तराखंड विधानसभा के 23 सितंबर को शुरू होने वाले मानसून सत्र से पहले सभी विधायकों की कोविड-19 (Coronavirus Covid-19) जांच की जाएगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
coronaN

Corona Virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

उत्तराखंड विधानसभा के 23 सितंबर को शुरू होने वाले मानसून सत्र (Monsoon Session) से पहले सभी विधायकों की कोविड-19 (Coronavirus Covid-19) जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विधानसभा भवन में तीन दिवसीय मानसून सत्र की तैयारियों का जायजा लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यह भी कहा कि सभी विधायकों से सदन की कार्यवाही में डिजिटल तरीके से भाग लेने का आग्रह किया गया है.

और पढ़ें: बद्रीनाथ धाम 424 करोड़ रुपये का मास्टर प्लान, उत्तराखंड सरकार आज PMO में करेगी पेश

अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने सभी विधायकों से सत्र से पहले कोविड-19 की जांच कराने को कहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ सत्र से दो दिन पहले विधायकों को कोविड-19 जांच करानी होगी और स्वयं के संक्रमण मुक्त होने की रिपोर्ट देनी होगी. अगर उनके स्तर पर ऐसा संभव नहीं हो पाएगा तो हमने एमएलए हॉस्टल में उनकी जांच की व्यवस्था की है.’’

इसके अलावा, कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत विधानसभा भवन आने वाले विधायकों के अपने स्थान पर बैठने से पहले उनके तीन बार हाथ सेनिटाइज किए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका विधायकों से अनुरोध है कि वह डिजिटल माध्यम से ही कार्यवाही में भाग लें.

उन्होंने कहा कि मंडप में सीमित स्थान होने के कारण वहां सामाजिक दूरी के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए केवल 47 विधायक ही बैठ सकते हैं और इसलिए दर्शक दीर्घा तथा पत्रकार दीर्घा में भी विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. एक नामित सदस्य को मिलाकर राज्य विधानसभा में 71 विधायक हैं.

उन्होंने कहा कि 65 वर्ष की उम्र से ज्यादा के विधायकों से विशेष अनुरोध किया गया है कि वे विधानसभा भवन न आएं और डिजिटल माध्यम से सत्र भाग लें. अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने सदन की कार्यवाही में डिजिटल तरीके से भाग लेने के लिए मुकम्मल तैयारियां की हैं जिसमें कहीं किसी को कोई परेशानी नहीं आएगी.’’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत मीडिया सहित सभी बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा. 

विधायक कोरोना टेस्ट मानसून सत्र कोविड-19 उत्तराखंड coronavirus-covid-19 coronavirus MLAs Uttarakhand monsoon-session
Advertisment
Advertisment
Advertisment