गंगा संरक्षण को लेकर उपवास पर बैठे संत गोपालदास को फिर एम्स में भर्ती कराया गया

गंगा संरक्षण को लेकर उपवास पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता संत गोपालदास को बुधवार को एक बार फिर एम्स में भर्ती कराया गया.

गंगा संरक्षण को लेकर उपवास पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता संत गोपालदास को बुधवार को एक बार फिर एम्स में भर्ती कराया गया.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
गंगा संरक्षण को लेकर उपवास पर बैठे संत गोपालदास को फिर एम्स में भर्ती कराया गया

संत गोपालदास, सामाजिक कार्यकर्ता

गंगा संरक्षण को लेकर उपवास पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता संत गोपालदास को बुधवार को एक बार फिर एम्स में भर्ती कराया गया. यहां एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि 36 वर्षीय गोपालदास को हरिद्वार स्थित मातृसदन आश्रम से शाम में संस्थान लाया गया .

Advertisment

गोपालदास को अस्पताल में दो दिन रखे जाने के बाद 15 अक्टूबर को छुटटी दे दी गयी थी . जल त्यागने के कारण उन्हें 13 अक्टूबर को एम्स में भर्ती कराया गया था .

और पढ़ें- दिल्ली में दिवाली से पहले ही वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी की हुई

एम्स में मौजूद उनके शिष्य अरविंद हटवाल ने बताया कि गंगा नदी में खनन के खिलाफ संत गोपालदास ने पहले बदरीनाथ में उपवास शुरू किया था और उसके बाद 24 जून से वह त्रिवेणी और गंगा घाट पर उपवास कर रहे हैं .

Source : News Nation Bureau

AIIMS GD Agarwal Ganga activist Ganga cleanliness
Advertisment